2 अमिताभ बच्चन
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जिसका नाम आता हैं, वह हैं अमिताभ बच्चन। जानकारी के मुताबिक अमिताभ बच्चन के पास एक गैराज हैं जिसमें करीब 25 कारें हैं, इन कारों में एक बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी भी शामिल हैं। जिसकी कीमत करोड़ों में हैं। अमिताभ की लग्जरी कारों में एक लेम्बोर्गिनी मर्सिएलागो और मर्सिडीज बेंज S600 और रोल्स रॉयस फैंटम जैसी कारें भी शामिल हैं।