Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड पार्टियों से क्यों दूर रहते हैं अक्षय खन्ना? ‘धुरंधर’ एक्टर ने खुद किया बड़ा खुलासा

Bollywood-Parties-Se-Kyun-Door-Rhte-Hai-Akshay-Khanna-Actor-Ne-Khud-Kiya-Khulasa
bollywood-parties-se-kyun-door-rhte-hai-akshay-khanna-actor-ne-khud-kiya-khulasa

Akshay Khanna: बॉलीवुड में जहां ज्यादातर सितारे चमक-दमक भरी पार्टियों में शामिल होकर सुर्खियां बटोरते है, वहीं धुरंधर एक्टर अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) हमेशा इन चकाचौंध भरी महफिलों से दूर नजर आते है। हाल ही में अक्षय खन्ना ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर क्यों वो इंडस्ट्री की पार्टियों का हिस्सा नहीं बनते है और सोशल मीडिया सर्कल से दूर रहना पसंद करते है।

Akshay Khanna ने किया खुलासा

Akshay Khanna
Akshay Khanna

दरअसल, हाल ही में मीडिया से बात करते हुए बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) ने खुलासा किया है कि वह बॉलीवुड पार्टियों में नहीं जाते है। मीडिया ने उनसे सवाल किया कि जब आप काम नहीं करते है तो क्या करते है? बॉलीवुड के अक्सर पार्टियां होती रहती है, आप पार्टियों में क्यों नहीं जाते? जिसके जवाब में एक्टर ने जवाब दिया था कि उन्हें इन सब चीजों का शौक नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: T20I से पहले भड़के हार्दिक पांड्या, गर्लफ्रेंड के समर्थन में सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

एक्टर ने बताई वजह

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अक्षय खन्ना (Akshay Khanna)  ने कहा कि कुछ लोगों को इसका शौक होता है, और उन्हें ये करना अच्छा लगता है। इसके बाद जब एक्टर से पूछा गया कि फिर आप अपना टाइम कैसे बिताते है? जिसके जवाब में अक्षय ने कहा कि मैं मुंबई से दूर रहता हूं। माया नगरी से दूर मेरा एक छोटा- सा घर है। मैं वह जाता हूं और वहां पर मेरे पास एक छोटा सा गार्डन है, जिसने में अपने हाथों से करीब 3-4 घंटे गार्डेनिंग करता हूं। आगे उन्होंने बताया कि वह बहुत पढ़ते है, और फिल्में देखते हैं। अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताते है, एक्सरसाइज करते है, शाम में साइकिलिंग और स्विमिंग करते हैं।

धुरंधर से सुर्खियों में Akshay Khanna

आपको बता दें, हाल ही ने अक्षय खन्ना (Akshay Khanna)  ‘धुरंधर’ में अपने किरदार को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए है। फिल्म में उनके रोल पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे है। हर कोई उनके परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहा है।

यह भी पढ़ें: IND vs SA: गिल IN, संजू OUT…..पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...