टीवी सीरियल देवों के देव महादेव में पार्वती के किरदार से घर घर फेमस होने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) लंबे समय से किसी भी टीवी शो में नजर नहीं आई हैं। इस से पहले सोनारिका ने कई टीवी शो भी किए हैं। कम लोग ही होंगे जो यह भी जानते होंगे की सोनारिका ने तेलुगु सिनेमा में भी काम किया हैं। साथ ही सोनारिका ने रोमांटिक ड्रामा फिल्म सुंदरपांडियन की तेलुगु रीमेक स्पीडुन्नोडु में भी मुख्य किरदार निभाया था। इस के साथ ही सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। हाल ही में सोनारिका भदौरिया ने लंबे समय से रहे अपने बॉयफ्रेंड विकास पाराशर से संगाई कर ली हैं। इंगेजमेंट की खूबसूरत तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अंकाउट पर शेयर की हैं। सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) ने अपनी इन तस्वीरेों में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। सोनारिका ने अपनी यह तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए अपनी इंगेजमेंट की खबर शेयर की हैं।
संमदर किनारे व्हाइट आउटफिट में की सगाई
इन तस्वीरों में सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) संमदर किनारे विकास पाराशर के साथ मिल के पोज देती हुई नजर आ रही हैं। अपनी संगाई के दिन कपल ने व्हाइट आउटफिट पहना हैं।
सोनारिका लग रही हैं इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत
सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) ने इन तस्वीरों में व्हाइट ड्रेस के साथ बालों में व्हाइट कलर का ही मैचिंग रीबन लगाया हैं। जिस वजह से सोनारिका की खूबसूरती में और ज्यादा चार चांद लग गए हैं।
सोनारिका के साथ विकास ने किया मेैंचिग
सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) के साथ उनके मंगेतर ने भी उनके कपड़ों के साथ मैंचिंग करते हुए व्हाइट शर्ट और पेंट पहनी हैं। जिसमें सोनारिका के मंगेतर बहुत ही हैंसम लग रहे हैं।
कपल के बीच नजर आ रही हैं जबरदस्त कैमिस्ट्री
संमदर किनारे इस कपल का बेसुमार प्यार और कैमिस्ट्री साफ नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में विकास घुटनों के बल बैंठ कर सोनारिका भदौरिया(Sonarika Bhadoria) को प्रपोज करते हुए दिख रहे हैं। साथ ही अपनी खूबसूरत मंगेतर को रिंग पहना रहे हैं।
संगाई के बाद सोनारिका नजर आ रही हैं खुश
सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) अपनी संगाई के बाद बेहद ही खुश नजर आ रही हैं। दोनों एक दूसरे की बांहों में रोमांटिक अंदाज में पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोनारिक भदौरिया (Sonarika Bhadoria) की संगाई की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं। फैंस भी सोनारिका की संगाई से काफी खुश हैं।
संगाई के बाद सोनारिक ने अपने मंगेतर संग की पार्टी
सोनारिका भदौरिया(Sonarika Bhadoria) ने अपने सोशल मीडिया के अंकाउट पर कुछ स्टोरीज शेयर की हैं जिसमें एक्ट्रेस अपने मंगेतर विकास के साथ पार्टी करते हुए दिखाई दे रही हैं। इस पार्टी के दौरान विकास ने काले रंग की शर्ट पहनी हुई हैं और बटन के पास शर्ट में ‘I love you’ लिखा हुआ हैं।
सोनारिका ने पार्टी में पहना जम्प सूट
वहीं सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) इस पार्टी में सफेद कलर के जम्प सूट में दिखाई दे रही हैं। इस लुक में भी एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं।
सोनारिक भदौरिया और विकास पराशर काफी लंबे समय से कर रहे हैं डेट
खबरों के अनुसार सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) और विकास पराशर 2020 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। कई बार दोनों को एक साथ स्पॉट भी किया गया था। लेकिन एक्ट्रेस ने कभी भी खुल कर अपने रीश्ते पर हामी नहीं भरी थी। इन उड़की खबरों के बीच एक्ट्रेस ने सभी अटकलों को सच साबित कर दिया हैं।