CAA : 11 मार्च को भारत सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून लागू कर दिया गया। जिसके बाद लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। राजनीति जगत में इस बात को लेकर तो लोग अपने विचार साझा कर ही रहे है,इसके साथ-साथ बॉलीवुड जगत में भी इस बिल को लेकर खूब बात हो रही है। बॉलीवुड की कई हस्तियों ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के लागू होने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। इस मामले में मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाते हुए अपना रिएक्शन दिया।
कंगना रनौत ने दिया अपना रिएक्शन

भारत में 11 मार्च से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू हो गया,जिसके बाद से बॉलीवुड की हस्तियों ने भी अपना रिएक्शन दिए। सबसे पहले कंगना रनौत ने अपने इंस्टा स्टोरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की फोटो लगाते हुए CAA लिखा और 5 बार तिरंगा लगाया। कंगना के अतिरिक्त भी बॉलीवुड के स्टार अभिनेता जावेद जाफरी (Javed Jafri),डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) जैसे स्टार्स ने CAA पर अपने रिएक्शन सामने रखे।
देखें CAA पर बॉलीवुड स्टार्स की प्रतिक्रिया,
So no clear plan as to how to execute this unnecessary, wasteful, destructive NRC+ CAA that most Indians (barring Assam) did NOT ask for.. Should a responsible democratic govt. wilfully destabilise the country in this manner? https://t.co/5iEQNqM2Nc
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 21, 2019
Satirically yours ! 😄 pic.twitter.com/5hmdJhcgeZ
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) December 21, 2019
नया जुमला है कि हर कोई जो CAA का विरोध कर रहा है वो ग़द्दार है । अगर संविधान के लिए लड़ना , अपने हक़ के लिए आवाज़ उठाना और सरकार का विरोध करना ग़द्दारी है तो मैं ग़द्दार ही सही लेकिन मेरी ग़द्दारी तुम्हारी मोदी-भक्ति से बड़ी देशभक्ति है ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 21, 2019
यह भी पढ़ें ; क्या है CAA, किसे मिलेगी नागरिकता और कैसे करना होगा आवेदन, इन 6 पॉइंट्स के जरिये जानिए पूरा कानून
क्या है CAA कानून?

नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) 2019 को कल 11 मार्च 2024 को गृह मंत्रालय द्वारा आधिकारिक तौर पर भारत में लागू कर दिया गया। इसके तहत पाकिस्तान,बांग्लादेश और अफगनिस्तान जैसे देशों से 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत में बिना किसी उचित दस्तावेज के भारत की सीमा में प्रवेश करने वाले गैर मुस्लिम प्रवासियों को भारत की नागरिकता दी जाएगी। चाहे वह हिन्दू,सिख,ईसाई या फिर जैन,बौद्ध पारसी धर्म का होगा।
नागरिकता के लिए प्रवासियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और उसमे उस तारीख का उल्लेख करना होगा जिस दिन उन्होंने बिना किसी दस्तावेज के भारत में कदम रखा था। हालांकि आवेदन के समय उनसे किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नही मांगा जाएगा।