4. परणीति चोपड़ा
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जिस बॉलीवुड (Bollywood) स्टार का नाम आता हैं, वह हैं परणीति चोपड़ा। बता दें कि परणीति चोपड़ा कपिल शर्मा के शो पर भी इस बात का खुलासा किया था कि, सैफ अली खान उन्हें बहुत पसंद हैं और एक बार उन्हें इस बात का जिक्र करीना कपूर खान से भी किया था। जब परणीति ने करीना को सैफ के लिए अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया था तो वह बेहद खुश हुई थी।
यह भी पढ़िये :