आम जिंदगी में अक्सर देखने को मिलता है कि ब्रेकअप के बाद लोगों की बातें बिल्कुल बंद हो जाती हैं और कोई भी अपने एक्स से ताल्लुक रखना पंसद नहीं करता हैं। वहीं बात करें बॉलीवुड (Bollywood) की तो, यहां ऐसे कई सितारे हैं जिनके प्यार के किस्से खूब मशहूर थे। लेकिन समय के साथ यह सितारे अलग हो गए।
हांलाकि इन बॉलीवुड (Bollywood) सितारो का ब्रेकअप तो हुआ पर इनके बीच की दोस्ती कभी नहीं टूटी, यह आपस में आज भी अच्छे दोस्त हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे ही कुछ फिल्मी सितरों के बारे में जो ब्रेकअप के बाद भी अपने एक्स पार्टनर के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।
1. डिनो मोरिया – बिपाशा बासु
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता हैं, डिनो मोरियो और बिपाशा बसु का। आपका बता दें कि बॉलीवुड (Bollywood) में डेब्यू करने के पहले से ही डिनो (Dino Morea) और बिपाश डेट कर रहे थे। यह दोनों काफी सालों तक एक साथ रहे थे। लेकिन किसी वजह के कारण इनका ब्रेकअप हो गया। लेकिन ब्रेकअप के बाद भी यह दोनों टच में रहे थे और डीनों बिपाश की शादी में भी नजर आए थे।