Bollywood के यह सितारे बिना शादी करें ही बच्चों के बन गए माता-पिता, लिस्ट में शामिल हैं इस अभिनेता का नाम भी
Bollywood के यह सितारे बिना शादी करें ही बच्चों के बन गए माता-पिता, लिस्ट में शामिल हैं इस अभिनेता का नाम भी

हॉलीवुड में अक्सर आपने देखा होगा कि शादी किए बिना ही कपल एक साथ रहते हैं और पैरेंट्स बन जाते हैं। यह सब उनके लिए बहुत नार्मल माना जाता हैं। वहीं हमारे समाज में यह सब आज के समय में भी पाप माना जाता हैं। लेकिन बॉलीवुड (Bollywood) में भी यह सब आम बात हो गई हैं, यहाँ भी कुछ ऐसे कपल हैं जिन्होंने शादी किए बिना ही साथ रहने का फैसला किया। इसके बाद यह एक साथ शादी किए बिना ही कई सालों तक साथ रहते आए हैं और पैरेंट्स भी बन जाते हैं। जहां कुछ सालों पहले यह हमारे सामज में  मुश्किल था, वहीं आज के समय में इन बॉलीवुड (Bollywood) सितारों ने समाज के सामने खुलकर अपने प्यार को स्वीकार करना शुरू कर दिया हैं। आज हम बात करने वाले हैं ऐसे ही कुछ फिल्मी सितारो के बारें में जिन्होंने समाज से डरे बिना खुल कर अपने प्यार तवज्जों दी।

यह हैं बॉलीवुड के ऐसे सितारें जो रहते हैं लिव इन में

1. कल्कि कोचलिन

Bollywood के यह सितारे बिना शादी करें ही बच्चोंBollywood के यह सितारे बिना शादी करें ही बच्चों के बन गए माता-पिता, लिस्ट में शामिल हैं इस अभिनेता का नाम भी के बन गए माता-पिता, लिस्ट में शामिल हैं इस अभिनेता का नाम भी
Bollywood के यह सितारे बिना शादी करें ही बच्चों के बन गए माता-पिता, लिस्ट में शामिल हैं इस अभिनेता का नाम भी

बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने कई बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों में काम किया हैं। उन्होंने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप से शादी की थी लेकिन यह शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और कुछ समय बाद ही दोनों का तलाक हो गया।अनुराग कश्यप से तलाक लेने के बाद कल्कि ने अपने बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग  के साथ लिव इन में रहने का फैसला किया हैं। इस के बाद कल्कि ने 2019 में बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की थी। वहीं 2020 में कल्कि ने अपनी बेटी को इस दुनियां में जन्म दिया था। यह कपल अभी भी एक साथ लिव इन में ही रह रहा हैं।

2. एमी जैक्सन

Bollywood के यह सितारे बिना शादी करें ही बच्चों के बन गए माता-पिता, लिस्ट में शामिल हैं इस अभिनेता का नाम भी
Bollywood के यह सितारे बिना शादी करें ही बच्चों के बन गए माता-पिता, लिस्ट में शामिल हैं इस अभिनेता का नाम भी

एमी जैक्सन एक ब्रिटिश अभिनेत्री हैं, साथ ही इन्होंने बॉलीवुड (Bollywood) की कई फिल्मों में भी काम किया हैं। वहीं इनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो एमी जैक्सन बिना शादी करें ही एक बेटे को जन्म दे चुकी हैं। उन्होंने ब्रिटिश बिजनेसमैन जॉर्ज पानायिटू के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की घाेषणा की थी। खबरें हैं कि एमी अभिनेता एड वेस्टविक के साथ रिलेशनशिप में हैं। वहीं इन दिनों यह अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं।

3.अर्जुन रामपाल

Bollywood के यह सितारे बिना शादी करें ही बच्चों के बन गए माता-पिता, लिस्ट में शामिल हैं इस अभिनेता का नाम भी
Bollywood के यह सितारे बिना शादी करें ही बच्चों के बन गए माता-पिता, लिस्ट में शामिल हैं इस अभिनेता का नाम भी

बॉलीवुड (Bollywood)अभिनेता अर्जुन रामपाल लंबे समय से अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के साथ लिव इन में रह रहे हैं। कपल ने 2019 में अपने बेटे के जन्म की घोषणा की थी। जानकारी के मुताबिक अर्जुन रामपाल का अपनी पहली पत्नी से तलाक हो गया था,जिन से उनकी दो बेटियाँ हैं। उनका अपनी पत्नी से तलाक सुर्खियों में रहा था।