यूं तो खैर बॉलीवुड में अक्सर देशभक्ति पर आधारित फिल्में बनती ही रहती हैं लेकिन शायद यह जानकर आपको होगी कि इंडस्ट्री के ऐसे कई अभिनेता और अभिनेत्री हैं जो पर्दे पर देशभक्ति के नारे लगाते तो दिखते हैं लेकिन उनके पास खूद हकीकत में भारत की नागरिकता नहीं हैं. इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात तो ये है कि भारत की नागरिकता ना रखने वाले सितारों की सूची में एक दो नहीं बल्कि कई ऐसे सितारें हैं.
जी हां, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई चेहरे हैं जिन्हें हम लंबे समय से भारतीय समझते आ रहे हैं लेकिन हकीकत में ऐसा नही है. यकिनन इन सभी अभिनेता और अभिनेत्रियों के नाम सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. तो आइए आपको ज्य़ादा इंतजार न करवाते हुए बॉलीवुड के इन फेमस सितारों के बारे में एक-एक कर के डिटेल में जानते हैं..
अक्षय कुमार
बॉलीवुड में खिलाड़ियों के खिलाड़ी कहे जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार अक्सर भारतीय सोल्जर के लिए मदद करते नजर आते हैं, वहीं उन्होंने कई सारी देशभक्ति पर आधारित फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन आपको बता दें कि, उनके पास भारत की नागरिकता नही है. दरअसल, कई साल पहले अक्षय ने भारत छोड़ कनाडा की नागरिकता हासिल की थी.
नरगिस फाखरी
अमेरिका मूल की मॉडल और एक्ट्रेस नरगिस फाखरी बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपना ग्लेमर बिखेर चुकीं हैं. न्यूयॉर्क में जन्मीं नरगिस के पिता मोहम्मद फाखरी पाकिस्तानी हैं और मां मैरी यूरोप के देश चेक रिपब्लिक मूल की हैं. नरगिस जब छह साल की थीं तभी इनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था और नरगिस के टीन एज में ही उनके पिता की मौत हो गई थी. नरगिस ने 2011 में बॉलीवुड में ‘रॉकस्टार’ से डेब्यू किया था.
आलिया भट्ट
बेहद कम समय में बॉलीवुड में अपनी सफलता का परचम लहराने वाली आलिया भट्ट ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन आपको बता दें कि, आलिया के पास भारत देश की नागरिकता नही है. दरअसल आलिया की मां सोनी राजदान इंग्लैंड में जन्मी हैं, जिसकी वजह से ना सिर्फ वह बल्कि उनकी बेटी आलिया भट्ट भी वहीं की नागरिक कहलाती हैं.
कटरीना कैफ
बॉलीवुड में एक समय ऐसा था जब कटरीना कैफ न केवल एक्टर्स की पसंदीदा एक्ट्रेस होती थी बल्कि उन्हें दर्शकों से भी उतना ही प्यार मिलता था. लेकिन आपको बता दें कि, कटरीना कैफ भारतीय नागरिक नही हैं. वो हॉन्ग कॉन्ग में जन्मीं एक ब्रिटिश नागरिक हैं और भारत देश में वह एम्प्लॉयमेंट वीजा पर रहती हैं.
इमरान खान
फिल्मी दुनिया से अचानक गायब होने वाले एक्टर इमरान खान जिन्होंने आमिर खान के भांजे के तौर पर बॉलीवुड में एंट्री ली थी. वह भी भारतीय नागरिक नही हैं. यूएस की नागरिकता रखने वाले इमरान खान ने जब साल 2014 में खुद को भारतीय नागरिक बनाने की बात सरकार के सामने रखी थी तो सरकार ने उनके इस अपील को खारिज कर दिया था.
जैकलीन फर्नांडिस
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के पास श्रीलंका की नागरिकता है. जैकलीन के पिता श्रीलंका और मां मलेशिया से हैं. जैकलीन ने 2006 में मिस यूनिवर्स के लिए श्रीलंका को रिप्रेजेंट किया था और 2009 में आई सुजॉय घोष की फिल्म ‘अलादीन’ से जैकलीन ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था.
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण भले ही आज देश की एक जानी मानी एक्ट्रेस बन चुकी हैं, लेकिन वह भारतीय नागरिक नही हैं. खबरों की माने तो दीपिका का जन्म डेनमार्क में हुआ था, इसलिए उनके पास उस देश की नागरिकता है. हालांकि ऐसा कहा जाता है कि दीपिका भी अक्षय कुमार की तरह दोहरी नागरिकता रखती हैं, जिसका मतलब वह डेनमार्क और भारत दोनो ही देश की नागरिक हैं.