Border 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। ओपनिंग डे पर दमदार कमाई के बाद दूसरे दिन भी फिल्म की रफ्तार थमती नजर नहीं आई। दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स और पॉजिटिव वर्ड-ऑफ-माउथ ने फिल्म को मजबूत पकड़ दिलाई है, जिसका असर सीधे कलेक्शन पर दिखा। आइए जानते है बॉर्डर 2 ने दूसरे दिन कितनी कमाई की…..
Border 2 डे 2 कलेक्शन

सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन 30 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग करने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) की कमाई में दूसरे दिन जबरदस्त उछाल देखने को मिला। फिल्म ने डे 2 पर बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ रुपये का धमाकेदार कलेक्शन किया। इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 65 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
वहीं, अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘बॉर्डर 2’ ने दुनियाभर में अब तक करीब 85.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में इसकी कमाई में और तेज़ उछाल देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: Daughters of Bollywood Actresses: मां से भी ज्यादा खूबसूरत? इन 3 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की बेटियों ने लूटी महफिल
पांच फिल्मों को छोड़ा पीछे
आपको बता दें, ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) ने रिलीज़ होने के महज दो दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाका कर दिया है कि इसने हाल ही में रिलीज़ हुई पांच फिल्मों की लाइफटाइम कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में ‘इक्कीस’, ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’, ‘सिराई’, ‘किस-किसको प्यार करूं 2’ और ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
फिल्म की स्टार कास्ट
बॉर्डर 2 (Border 2) के स्टार कास्ट की बात करें, तो फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं और इन चारों की दमदार एक्टिंग की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है। एक्शन, इमोशन और देशभक्ति के मिश्रण में इन कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों को मजबूती से निभाया है।
इसके अलावा फिल्म में मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और आन्या सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आई हैं। फिल्म में सनी देओल के साथ मोना सिंह, वरुण धवन के साथ मेधा राणा, दिलजीत दोसांझ के साथ सोनम बाजवा और अहान शेट्टी के साथ आन्या सिंह की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इन सभी कलाकारों की केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस फिल्म की कहानी को और प्रभावशाली बनाती नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर होंगे RCB के नए मालिक, इतने करोड़ में हुई डील
