क्या आपने अब तक नहीं देखी हैं Brahmastra? इस दिन सभी फिल्मों का टिकट मिलेगा महज 75 रूपये में......
क्या आपने अब तक नहीं देखी हैं Brahmastra? इस दिन सभी फिल्मों का टिकट मिलेगा महज 75 रूपये में......

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) काफी समय से सुर्खियों में छाई हुई हैं। उनकी यह फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई हैं। हालांकि बॉयकॉट ट्रेंड की वजह से किसी को फिल्म के सफल होने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन फिल्म ने सब को गलत साबित करते हुए बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की हैं।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र  (Brahmastra) को अभी तक भी कई लोगों ने नहीं देखा हैं। बहरहाल ऐसे लोगों के लिए फिल्म से जुड़ी एक खुशखबरी सामने आ रही हैं।

Brahmastra बॉक्स ऑफिस पर हुई हिट

क्या आपने अब तक नहीं देखी हैं Brahmastra? इस दिन सभी फिल्मों का टिकट मिलेगा महज 75 रूपये में......
क्या आपने अब तक नहीं देखी हैं Brahmastra? इस दिन सभी फिल्मों का टिकट मिलेगा महज 75 रूपये में……

बता दें कि फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) अपनी रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही हैं। इतने दिन गुजर जाने के बावजूद लोगों के सिर से फिल्म का खुमार उतरा नहीं हैं। फिल्म अपनी रिलीज के 11 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं और कमाई के मामले में हर दिन इतिहास रच रही हैं। वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस के लिए इस फिल्म को देखने के लिए उनके पास एक सुनहरा मौका हैं।

मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया ने की घोषणा 

क्या आपने अब तक नहीं देखी हैं Brahmastra? इस दिन सभी फिल्मों का टिकट मिलेगा महज 75 रूपये में......
क्या आपने अब तक नहीं देखी हैं Brahmastra? इस दिन सभी फिल्मों का टिकट मिलेगा महज 75 रूपये में……

जनाकारी के अनुसार मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया ने इस साल नेशनल सिनेमा डे मनाने की घोषणा की थी। कोरोना काल की वजह से बंद सिनेमाघर पिछले साल 16 सितंबर 2021 को सिनेमाघर खुले थे। ऐसे में एमएआई ने सिनेमा के दोबारा खुलने की खुशी में इस दिन की सालगिरह को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) के रूप में मनाने के लिए घोषित किया हैं। 

फिल्मों की टीकट मिलेंगी महज इतने रूपये में

क्या आपने अब तक नहीं देखी हैं Brahmastra? इस दिन सभी फिल्मों का टिकट मिलेगा महज 75 रूपये में......
क्या आपने अब तक नहीं देखी हैं Brahmastra? इस दिन सभी फिल्मों का टिकट मिलेगा महज 75 रूपये में……

हालांकि पहले मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया ने इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए 16 तारीख को चुना था। लेकिन अब सिनेमा डे 23 सितंबर को मनाया जा रहा हैं। जिसकी वजह से इस दिन देशभर के सिनेमाघरों में सभी फिल्मों की टिकट की कीमत मात्र 75 रुपये की मिलेंगी। ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक फिल्म देखने जा सकें। ऐसे में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के अवसर पर ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) की टिकट का दाम भी 23 सितंबर को 75 रुपये ही होगा। 

 

 

यह भी पढ़िये :

Ranbir Kapoor ने आलिया संग अपने रिश्ते का बताया सच, कहा – “मैं यह जाने बिना खाना तक नहीं खाता हूं कि वह….|

Ranbir Kapoor की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन, चौथे दिन इतने करोड़ रहा कलेक्शन|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...