Brother-Kush-Did-Not-Allow-Sonakshi-Sinhas-Grand-Wedding-To-Take-Place-Told-Why-He-Took-This-Decision-Revealed-After-2-Months

Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से 23 जून 2024 को रजिस्टर्ड मैरिज की थी। हालांकि फैंस को उम्मीद थी कि ये कपल भी बाकी फैंस की तरह ग्रैंड वेडिंग करेगा। अब शादी के दो महीने बाद सोनाक्षी ने इस पर रिएक्ट किया है कि उन्होंने कोर्ट मैरिज क्यों की और बस एक कपल रिसेप्शन पार्टी ही रखी। जिसकी वजह से उनके दोस्त भी नाराज हो गए थे। अब सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)  ने इस पर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि भाई कुश सिन्हा की वजह से उन्हें ये फैसला लेना पड़ा।

Sonakshi Sinha ने भाई की वजह से नहीं कि ग्रैंड वेडिंग

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal
Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने एक इंटरव्यू में कहा कि, हम पर ग्रैंड वेडिंग करने का दवाब था। लेकिन हम इस बात से क्लियर थे कि हम किस तरह की शादी करना चाहते हैं। जब मेरे भाई कुश की शादी हुई थी, तो ये एक ग्रैंड वेडिंग थी। उनकी शादी के हर फंक्शन में लगभग 5,000 से 8,000 लोग शामिल हुए थे। इस शादी के बाद मैंने अपनी मां से बात की और कहा कि मेरी शादी ऐसी नहीं होगी। सोनाक्षी का बिग फैट इंडियन वेडिंग न करने के पीछे का कारण भाई कुश है। भाई कुश की बिग फैट इंडियन वेडिंग देखने के बाद ही सोनाक्षी ने ये फैसला कर लिया था कि उन्हें ऐसी शादी नहीं करनी है।

Sonakshi Sinha से नाराज हो गए थे उनके दोस्त

Sonakshi Sinha
Sonakshi Sinha

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने आगे कहा – इस दिन को हम बहुत खास बनाना चाहते थे क्योंकि ये हमारी जिंदगी में एक बार आने वाला था। हम हमेशा से जानते थे कि हमें इतने तामझाम के साथ शादी नहीं करनी है। शादी जीवन में एक ही बार होती है और मैं चाहती थी कि ये वैसी ही हो जैसी हम चाहते हैं। हमारे कुछ दोस्त थे जो हमारे इस फैसले से खुश नहीं थे। क्योंकि वह चाहते थे कि शादी के ज्यादा फंक्शन हो ताकि मैं अलग-अलग आउटफिट्स पहनूं। हुमा मेरा स्टाइलिस्ट मोहित हमसे नाराज थे। मोहित मेरे पीछे पड़ा था। वो चाहता था कि मैं अपनी शादी में पांच बार कपड़े बदलूं। मगर मैंने सिर्फ एक बार बदले, जिससे वो नाराज हो गए थे।

Sonakshi Sinha-Zaheer ने 7 साल किया था डेट

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal
Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल की पहली मुलाकात सलमान खान की पार्टी में हुई थी। इसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे ये प्यार में बदल गई। दोनों ने एक-दूसरे को 7 साल तक डेट किया और एक साल लिव इन में भी रहे। इसके बाद दोनों ने 23 जून 2024 को रजिस्टर्ड मैरिज कर ली। जिसमें बहुत कम लोग शामिल हुए थे। उसके बाद शाम को रिसेप्शन पार्टी होस्ट की गई थी। जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे।  फिलहाल कपनी अपनी न्यू मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 20 साल बाद सिनेमाघरों में लौटेगी ‘तुझे मेरी कसम’, इस दिन रिलीज होगी रितेश और जेनेलिया की सुपरहिट फिल्म 

“मैं अच्छा नहीं खेलता लेकिन…”, शुभमन गिल को हुआ अपनी गलती का एहसास, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले करेंगे पश्चाताप