सैफ-करीना से नेहा कक्कड़ समेत इन बॉलीवुड सितारों ने वैलेंटाइन डे पर ख़ास अंदाज में दिखाया प्यार

14 फरवरी वैलेंटाइन डे पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है। इस दिन सब अपने पार्टनर से अलग अलग तरीके से प्यार का इज़हार करते है। इस दिन को स्पेशल मनाने के लिए लोग दुनिया भर में अलग-अलग तरीकों से मनाते हैं। वहीं इस दिन को इस दिन को बेहद खास अंदाज में मनाने में बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं रहे हैं।

करीना कपूर खान, शिल्पा शेट्टी, फरहान अख्तर, नेहा कक्कड़ समेत कई ऐसे बॉलीवुड सेलेब्स अपने पार्टनर को खास फील करा रहे हैं। सभी ने सोशल मीडिया पर इजहार ए- मोहब्बत किया है।

सैफ-करीना से नेहा कक्कड़ समेत इन बॉलीवुड सितारों ने वैलेंटाइन डे पर ख़ास अंदाज में दिखाया प्यार

करीना कपूर खान ने वैलेंटाइन डे के दिन पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के लिए दिल खोलकर पोस्ट किया है। एक्ट्रेस ने अपने पसंदीदा बॉयज के साथ इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कर हैं और वैलेंटाइन डे पर अपने प्यार का इजहार किया है। एक फोटो शेयर करते हुए करीना ने लिखा है, ‘मैंने आपको इस मूंछ के बावजूद प्यार किया है … मेरा फॉरएवर वैलेंटाइन #हैप्पी वैलेंटाइन डे.’

सैफ-करीना से नेहा कक्कड़ समेत इन बॉलीवुड सितारों ने वैलेंटाइन डे पर ख़ास अंदाज में दिखाया प्यार

तैमूर अली खान के लिए भी करीना कपूर ने दिल खोलकर पोस्ट किया है। उन्होंने अपने नन्हें बेटे की एक दुर्लभ तस्वीर शेयर की है. फोटो में तैमूर को पाउट फेस बनाते हुए क्लिक किया गया है।

तैमूर काफी खुश नजर आ रहे हैं और उन्होंने तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘इसलिए नहीं कि तुम मेरी तरह पाउट बनाते हो … लेकिन तुम मेरे एटरनल वैलेंटाइन हो, मेरे दिल की धड़कन.’

सैफ-करीना से नेहा कक्कड़ समेत इन बॉलीवुड सितारों ने वैलेंटाइन डे पर ख़ास अंदाज में दिखाया प्यार

अभिनेता राजकुमार राव ने गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के लिए एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी वैलेंटाइन डे मेरे प्यार पत्रलेखा. तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी पूरी नहीं है। मुझे पूरा करने के लिए थैंक्यू , थैंक्यू हमेशा मुझे बेहतर करने के लिए, थैंक्यू हमेशा मेरे चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए, मेरी हिस्से की सारी खुशियां तुम्हें मिल जाएं.’

सैफ-करीना से नेहा कक्कड़ समेत इन बॉलीवुड सितारों ने वैलेंटाइन डे पर ख़ास अंदाज में दिखाया प्यार

बिपाशा ने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ वैलेंटाइन डे मनाया। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘इस साल साथ में हमारा पहला सेलिब्रेशन। करण तुम मेरे हर दिन को वैलेंटाइन डे बनाते हो। थैंक्यू सप्राइज, गिफ्ट्स, पैम्परिंग, कडल्स, हग, किस, फट मसाज, खुशी, हंसी और मस्ती के लिए. थैंक्यू मुझे इतना प्यार देने के लिए. लव यू फॉरेवर.’

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor)

वैलेंटाइन के मौके पर सोनम ने पति आनंद के साथ कई वीडियोज शेयर किए हैं। उन्होंने लिखा, “मैं अपने पति को थैंक्यू कहना चाहूंगी, जिन्होंने 6 हफ्तों में से 5 हफ्ते मेरे साथ ग्लासगो में बिताए। शूट के बाद आनंद से मिलना बहुत अच्छा लगता था। आनंद के लिए लंदन से वर्क फ्रॉम होम करना आसान था, लेकिन फिर भी वह मुझे सपोर्ट करने के लिए यहां आए। थैंक्यू आनंद अहूजा…लव यू.’

 

शिल्पा ने पति के लिए बेहद प्यारा सा पोस्ट लिखा, ‘मैं तो तेरे रंग में ढ़ल चुकी हूं, बस तेरी बन चुकी हूं, मेरा मुझमें कुछ नहीं, सब तेरा, सब तेरा. तबसे अब तक, ये स्माइल कभी नहीं बदलेगी। आई लव यू मेरे कुकी राज कुंद्रा ,आप हमेशा मेरे वैलेंटाइन रहोगे.’

सैफ-करीना से नेहा कक्कड़ समेत इन बॉलीवुड सितारों ने वैलेंटाइन डे पर ख़ास अंदाज में दिखाया प्यार

फरहान अख्तर ने गर्लफ्रेंड शिबानी के साथ एक फोटो शेयर की है। वह कम शब्दों में ही अपने दिल की बात कर देते हैं। उन्होंने लिखा, ‘आज, कल और हमेशा.’

सैफ-करीना से नेहा कक्कड़ समेत इन बॉलीवुड सितारों ने वैलेंटाइन डे पर ख़ास अंदाज में दिखाया प्यार

नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘मेरे वैंलेटाइन ने मुझे दुनिया का बेस्ट गिफ्ट दिया है। इतना प्यार बेबी , मैंने रोहनप्रीत से पूछा कि आपको दर्द नहीं हुआ?…’