Chahat Pandey: सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस 18 इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है। दर्शकों को शो में आए दिन मसाला देखने को मिल रहा है। इस घर में कब कोई दुश्मन बन जाए और कब दोस्त बन जाए कुछ पता नहीं चलता। ऐसा ही कुछ चाहत पांडे (Chahat Pandey) और अविनाश मिश्रा के साथ भी है। ये दोनों एक-दूसरे के साथ काम कर चुके हैं। लेकिन बिग बॉस के घर में अब इनके बीच खटास पड़ गई है और शायद घर से बाहर निकलने के बाद दोनों एक-दूसरे की शक्ल देखना तक पसंद न करें।
Chahat Pandey और अविनाश में फिर हुई बहस
बिग बॉस 18 की शुरुआत में तो चाहत पांडे (Chahat Pandey) और अविनाश मिश्रा के बीच सब ठीक चल रहा था, लेकिन पिछले हफ्ते से इनके बीच की इक्वेशन बदल गई है। जबसे चाहत ने अविनाश पर रात में पानी फेंका है वह उन्हें लगातार टारगेट कर रहे हैं और सभी घरवालों के सामने वह चाहत की बेइज्जती भी कर चुके हैं। अविनाश ने न सिर्फ चाहत पर उनके प्यार में पागल होने का आरोप लगाया था, बल्कि कुछ ऐसी बातें तक कह दी थीं जिसके बाद वो रो पड़ी थीं। मामला इतना बढ़ गया था कि दोनों की मम्मियां बिग बॉस के घर में दोनों के समझाने आई थीं।
Chahat Pandey को अविनाश ने किया टारगेट
बिग बॉस 18 के घर में एक बार ड्रामा देखने को मिलने वाला है। अविनाश काम न करके चाहत पांडे को परेशान कर रहे हैं। हालिया एपिसोड में भी दोनों के बीच काम न करने को लेकर झगड़ा शुरू होगा और बात इतनी बढ़ जाएगी कि चाहत पांडे (Chahat Pandey) खुद के आंसू रोक नहीं पाएंगी। हाल ही में शो का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें देखने को मिल रहा है कि चाहत-अविनाश से काम को लेकर सवाल करती हैं, जिससे वो चिढ़ जाते हैं और बोल देते हैं – ‘नजरें नहीं हटती न मुझसे?’ इसके बाद शो में एक असली तमाशा देखने को मिलेगा।
Chahat Pandey का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
अविनाश की ये बात सुनकर चाहत पांडे (Chahat Pandey) बुरी तरह भड़क गईं और उन्होंने अविनाश को सबसे घटिया आदमी बताया। साथ ही ये भी कहा कि वे अविनाश के मुंह पर थूकना भी पसंद नहीं करेंगी। अविनाश से झगड़ा करने के बाद चाहत की हिम्मत जवाब दे गई। वो बेडरूम में जाकर बहुत रोईं। एक्ट्रेस को चुप कराने के लिए कोई सदस्य भी नहीं आया। इसके बाद चाहत ने कॉन्फ्रेंस रूम में जाकर बिग बॉस से कहा कि वो इस घर में और नहीं रह सकती हैं। एक्ट्रेस ने इस शो से क्विट करने का फैसला ले लिया।
ये भी पढ़ें: भारत की शेरनी अभिलाषा बराक, जिसने देश सेवा के लिए छोड़ी यूएस की नौकरी, बनीं पहली महिला कॉम्बैट एविएटर