Chance-Of-Rs-1-Crore-And-This-Kbc-Player-Missed-The-Golden-Chance-Do-You-Know-The-Correct-Answer
Chance of 1 crore… and this KBC player missed the golden chance

KBC: सोनी टीवी के सबसे मशहूर क्विज़ शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का 17वां सीज़न दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ-साथ कंटेस्टेंट भी अपने ज्ञान और दिलचस्प किस्सों से हर एपिसोड को खास बना रहे हैं.

इस सीज़न के पहले ही हफ़्ते में दिल्ली की कशिश सिंघल ने एक करोड़ रुपये के सबसे बड़े सवाल तक पहुंचकर सबको चौंका दिया था, लेकिन इस सीज़न की पहली करोड़पति बनने का उनका सपना पूरा नहीं हो सका.

क्या था 1 करोड़ का सवाल?

कशिश ने केबीसी (KBC) में 1 करोड़ के सवाल तक आते-आते अपनी सारी लाइफलाइन इस्तेमाल कर लीं, लेकिन फिर भी उन्हें जवाब पर यकीन नहीं था और इसलिए उन्होंने 50 लाख लेकर खेल छोड़ने का फैसला किया. आइए अब उस सवाल के बारे में जानते हैं जिसका जवाब कशिश नहीं दे पाईं.

प्रश्न: किस विसिगोथ राजा ने शहर की घेराबंदी हटाने के लिए प्राचीन रोम से फिरौती के रूप में काली मिर्च की मांग की थी, जिसका रोम भारत के साथ व्यापार करता था?

कोच गंभीर को चुभते हैं ये 3 मैच विनर, फिर भी जिता सकते हैं एशिया कप 2025

जानें इस प्रश्न का सही जवाब

 Kaun Banega Crorepati
Kaun Banega Crorepati

इस सवाल का सही जवाब विकल्प B यानी अमेरिका है. कशिश सिंघल ने शुरुआत से ही पूरी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ शानदार खेल दिखाया और 50 लाख रुपये जीत लिए. भले ही वह इस मंच पर करोड़पति नहीं बन सकी, लेकिन उसने इतना पैसा जीत लिया जिससे वह अपने पिता का कर्ज चुका सकती है.

कशिश ने अमिताभ बच्चन को बताया कि उनके पिता को किसी कारणवश अपनी दुकान बेचनी पड़ी थी और उनके सिर पर लाखों का कर्ज था. वह इस शो में इतनी धनराशि जीतना चाहती थीं कि वह यह कर्ज चुका सकें और अमिताभ बच्चन के शो में आकर उनकी यह इच्छा पूरी हो गई. केबीसी में धनराशि जीतने के बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन के सामने वीडियो कॉल पर अपने पिता से बात करते हुए उन्हें यह खुशखबरी दी.

खेल को रोक दिया

कशिश सिंघल कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के सीज़न 17 में पहली प्रतिभागी के रूप में नज़र आईं। अपनी तेज़ बुद्धि और बुद्धिमत्ता से उन्होंने 13 सवालों के सही जवाब दिए.13 सवालों के जवाब देने के बाद वह 25 लाख की धनराशि जीत चुकी थीं। हालाँकि, 14वें सवाल पर उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और उसका भी सही जवाब देकर 50 लाख जीत लिए.

लेकिन बाद में वह 1 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब देने में असफल रहीं और कशिश को 50 लाख रुपये का इनाम देकर खेल खेलने से रोक दिया गया.

also read…रोहित-राहुल नहीं, इन 3 क्रिकेटर्स की पत्नियों की खूबसूरती के आगे बॉलीवुड हिरोइन्स भी हैं फेल

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...