Chiranjeevi ने सलमान खान पर किया बड़ा खुलासा, बताया - &Quot;प्रोड्यूसर से कहा दफा हो जाओं....
Chiranjeevi ने सलमान खान पर किया बड़ा खुलासा, बताया - "प्रोड्यूसर से कहा दफा हो जाओं....

सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के एक बड़े स्टार हैं, जिनके करोड़ों चाहने वाले है। वहीं दूसरी तरफ चिरंजीवी (Chiranjeevi) साउथ सिनेमा के सुपरस्टार हैं जो किसी भी मामले में सलमान खान से कम नहीं हैं। वहीं दोनों सुपरस्टार जल्द ही बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं।

काफी समय से चिरंजीवी अपनी पकमिंग फिल्म ‘गॉडफादर’ (Godfather) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है। इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान भी कैमियो में नजर आने वाले है। इसी बीच में चिरंजीवी ने सलमान खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

चिरंजीवी ने सलमान से की बात

Chiranjeevi ने सलमान खान पर किया बड़ा खुलासा, बताया - &Quot;प्रोड्यूसर से कहा दफा हो जाओं....
Chiranjeevi ने सलमान खान पर किया बड़ा खुलासा, बताया – “प्रोड्यूसर से कहा दफा हो जाओं….

दरअसल हाल ही में साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने अपने एक इंटरव्यू में फिल्म गॉडफादर के लिए सलमान खान की फीस को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि, अपनी फिल्म के लिए उन्होंने पर्सनली सलमान खान को फोन किया था और उन्होंने एक पल में ही फिल्म के लिए हां कह दिया था।

Chiranjeevi ने सलमान खान को लेकर किया खुलासा

Chiranjeevi ने सलमान खान पर किया बड़ा खुलासा, बताया - &Quot;प्रोड्यूसर से कहा दफा हो जाओं....
Chiranjeevi ने सलमान खान पर किया बड़ा खुलासा, बताया – “प्रोड्यूसर से कहा दफा हो जाओं….

चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने आगे बताया, जब उनकी फिल्म के प्रोड्यूसर सलमान खान के पास पहुंचे और फिल्म‘गॉडफादर’ में कैमियो रोल के लिए फीस का ऑफर दिया तो सलमान ने पैसे लेने से मना कर दिया। इतना ही नहीं बल्कि सलमान ने प्रोड्यूसर से कहा कि,

“राम और चिरंजीवी के प्रति जो मेरा प्यार है उसे आप पैसों से नहीं खरीद सकते है। दफा हो जाइए।”

चिरंजीवी ने अपने इंटरव्यू में सलमान खान को अपने परिवार के बेहद करीब बताया और उन्हें अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि, सलमान हम सबकी बहुत इज्जत करते हैं और उसी तरह हम भी उनकी इज्जत करते है।

हॉलीवुड फिल्म का हिंदी रीमेक है फिल्म ‘गॉफादर’

Chiranjeevi ने सलमान खान पर किया बड़ा खुलासा, बताया - &Quot;प्रोड्यूसर से कहा दफा हो जाओं....
Chiranjeevi ने सलमान खान पर किया बड़ा खुलासा, बताया – “प्रोड्यूसर से कहा दफा हो जाओं….

वहीं चिरंजीवी (Chiranjeevi) की फिल्म गॉफादर (Godfather) की बात करें तो यह हॉलीवुड फिल्म ‘लूसिफर’ (Lucifer) की हिंदी रीमेक है। जिसमें साउथ एक्टर चिरंजीवी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। साथ ही फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) कैमियो रोल में दिखाई देने वाले है। ये फिल्म 5 अक्टूबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

 

 

यह भी पढ़िये :

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की सफलता के पीछे है इन 9 फिल्मों का हाथ, देखें लिस्ट|

एक्स गर्लफेंड सोमी अली ने Salman Khan पर लगाए गंभीर आरोप, कहा – “यह महिलाओं के साथ मारपीट करता हैं…|