mx player वेब सीरीज ‘आश्रम 3’ इन दिनों खबरों का हिस्सा बनी हुई हैं। इस वेब सीरीज (Aashram web series) के पहले सीजन से ही इसकी स्टारकास्ट चर्चाओं में रही हैं। खासकर इस वेब सीरीज (web series) में बोल्ड सीन्स देने वाली अभिनेत्रियों ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। इन दिनों ‘आश्रम 3’ में ईशा गुप्ता के बोल्ड सीन्स की भी खूब चर्चा हो रही हैं।
आपको बता दें प्रकाश झा के डायरेक्शन में बनने वाली वेब सीरीज (Aashram web series) में अब तक ईशा गुप्ता, त्रिधा चौधरी, अदिति पोहनकर, अनुप्रिया गोयनका नजर आ चुकी हैं। वेब सीरीज में सिंपल से कपड़ों में नजर आने वाली ये अभिनेत्रियों असल जिंदगी में बहुत बोल्ड हैं। आज हम इस आर्टिकल के जरिये इन्हीं अभिनेत्रियों के बारें में जानेंगे ।
Aashram web series में दिखाई देने वाली ये अभिनेत्रियां रियल लाइफ में काफी बोल्ड
1. ईशा गुप्ता
https://www.instagram.com/p/CYlhm8KIWBg/?utm_source=ig_web_copy_link
इस लिस्ट में पहले नंबर पर जिसका नाम आता हैं , वह हैं ईशा गुप्ता। बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता ‘आश्रम 3’ में सोनिया के किरदार में दिखाई दी हैं। सोनिया बाबा निराला के आश्रम में उनकी इमेज को बनाने आती हैं। इस वेब सीरीज में सिंपल अंदाज में दिखाई देने वाली असल जिंदगी में काफी बोल्ड हैं। उनकी बोल्ड फोटोज से उनका इंस्टाग्राम भरा हुआ हैं।
2. त्रिधा चौधरी
https://www.instagram.com/p/Cec6y3mKdJn/?utm_source=ig_web_copy_link
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जिसका नाम आता हैं, वह हैं आश्रम के पहले सीजन से नजर आने वाली बबीता। इस वेब सीरीज (web series) में बबीता साड़ी में ही नजर आई हैं। इस में वह काफी सिंपल और सीधी – साधी दिखाई देती हैं। लेकिन असल जिंदगी में त्रिधा चौधरी काफी बोल्ड हैं। अक्सर वह अपनी बिकनी फोटोज भी अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
3. अदिति पोहनकर
https://www.instagram.com/p/Ca_nxW7DJiO/?utm_source=ig_web_copy_link
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जिसका नाम आता हैं, वह हैं अदिति पोहनकर। अदिति पोहनकर आश्रम सीरीज के पहले सीजन से ही पम्मी पहलवान के किरदार में नजर आई हैं। वह इस वेब सीरीज(web series) में सूट सलवार में दिखाई दी हैं। उनका पूरी सीरीज में एक ही इरादा होता हैं, बाबा निराला से बदला लेना। वहीं अदिति पोहनकर रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं।
4. अनुप्रिया गोयनका
https://www.instagram.com/p/CLgYDMWh7G0/?utm_source=ig_web_copy_link
इस लिस्ट में चौथे और आखिरी नंबर पर जिसका नाम आता हैं, वह हैं अनुप्रिया गोयनका। अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका ने आश्रम सीरीज में डॉक्टर की भूमिका निभाई हैं। इस वेब सीरीज (web series) में वह सिंपल और फॉर्मल लुक में दिखाई देती हैं। लेकिन असल जिंदगी में अनुप्रिया गोयनका काफी बोल्ड हैं। वे अपनी फोटोज अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।