Coffee With Karan में रणवीर सिंह ने Anushka Shamara के बॉडी पार्ट पर किया कमेट, सोशल मीडिया पर वीडियों हो रही हैं वायरल
Coffee with karan में रणवीर सिंह ने Anushka shamara के बॉडी पार्ट पर किया कमेट, सोशल मीडिया पर वीडियों हो रही हैं वायरल

Anushka Sharma: फिल्ममेकर करण जौहर का फेमस शो काफी विद करण दर्शकों के बीच फेमस होने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी शो की क्लीप वायरल होने के कारण चर्चा का विषय बना रहता हैं। शो पर आए सेलेब्रिटी चर्चा का विषय बन जाते हैं। इस शो की खासियत ही ऐसी हैं कि बातों ही बातों में किसी का भी सीक्रेट खुल जाता हैं। शो के दौरान कुछ मोमेंट ऐसे हो जाते हैं जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर लोगों के बीच में वायरल हो जाते हैं। ऐसा पहले भी भारतीय क्रिकेटरों के साथ हो चुका हैं जब महिलाओं के खिलाफ विवादित बयान देकर दोनों क्रिकेटरों की किरकिरी हुई थी। एक बार फिर से एक मामला ऐसा ही देखने को मिल जब रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के प्राइवेट पार्ट पर भद्दा कमेंट कर देते हैं। इस दौरान अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)काफी असहज होते हुए दिखाई दी।

कॉफी विद करण में अनुष्का रणवीर से एक साथ की थी शिरकत

दरअसल कॉफी विद करण के शो में रणवीर सिंह और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) एक साथ शिरकत की थी। शो के दौरान करण, रणवीर और अनुष्का के बीच खूब हंसी मजाक होता हैं। साथ में तीनों बातें भी करते हैं, वहीं बीच में रणवीर सिंह बीच में ही बात रोकते हुए अनुष्का पर उनके प्राइवेट पार्ट को लेकर गंदा कमेंट कर देते हैं। जिसे सुनते ही अनुष्का शर्मा थोड़ी देर के लिए चुप हो जाती हैं, इस दौरान करण जौहर ज़ोर से हंसने लगते। वहीं अनुष्का असहज होकर रणवीर को मारने लगती हैं और कहती हैं मुझसे ऐसे बात मत करो।

वीडियो हो रहा हैं सोशल मीडिया पर वायरल

Coffee With Karan में रणवीर सिंह ने Anushka Shamara के बॉडी पार्ट पर किया कमेट, सोशल मीडिया पर वीडियों हो रही हैं वायरल
Coffee With Karan में रणवीर सिंह ने Anushka Shamara के बॉडी पार्ट पर किया कमेट, सोशल मीडिया पर वीडियों हो रही हैं वायरल

ये वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था। सभी सोशल मीडिया यूजर्स जमकर करण जौहर और रणवीर सिंह को लताड़ लगाते हैं। इस वीडियो के देखने के बाद हर कोई हैरान हैं कि रणवीर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को ऐसे कैसे बोल सकते हैं। साथ ही करण जौहर  के ऐसे रीएक्ट करने से भी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के फैंस नाराज हैं।

Anushka Sharma को फैंस कर रहे हैं सपोर्ट

Coffee With Karan में रणवीर सिंह ने Anushka Shamara के बॉडी पार्ट पर किया कमेट, सोशल मीडिया पर वीडियों हो रही हैं वायरल
Coffee With Karan में रणवीर सिंह ने Anushka Shamara के बॉडी पार्ट पर किया कमेट, सोशल मीडिया पर वीडियों हो रही हैं वायरल

आपको बता दें कि कॉफी विद करण में रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)ने  2011 में शिरकत की थी वहीं सालों बाद एक बार फिर यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो पर लाखों में व्यूज आ रहे हैं। फैंस अनुष्का के सपोर्ट में करण जौहर और रणवीर कपूर को लताड़ लगा रहे हैं।