Kangana Ranaut: कॉफी विद करण (Coffee with karan) इंडिया का सबस चर्चित रीयलिटी शो रहा हैं। इस शो की टीआर पी आसमान छूती हैं। इस शो में हर क्षेत्र के सेलेब्रिटिज आते हैं, और नए-नए खुलासे करते हैं। अपने हर सीजन में आने वाले सेलेब्रिटीज के होस्ट करण जौहर इन सभी सेलब्रिटीज से ‘कॉफी शॉट्स’ के बहाने ऐसे खुलासे करने पर मजबूर करते हैं कि सभी हैरान रह जाते हैं।
कभी-कभी इन सेलेब्रिटिज के दिए बयान चर्चा का विषय बन जाते हैं। ऐसा ही एक बार हमें देखने को मिला जब Kangana Ranaut ने कॉफी विद करण के 5वें सीजन में शिरकत की थी। इस शो में Kangana Ranaut के बेबाकी से दिए गए बयान ने बॉलीवुड में विवाद खड़ा कर दिया था। आइये बताते है इस बारे में
कंगना ने सैफ अली खान के साथ चैट शो में की थी शिरकत

दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कॉफ़ी विद करण (Coffee with karan) सीजन 5 में अपने रंगून फिल्म के काेस्टार सैफअली खान के साथ में शिरकत की थी। इस चैट शो के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने काफी विवादास्पद बयान दिए थे। जिसकी वजह से वह काफी सुर्खियों में आ गई थी।
कंगना ने करण पर लगाए थे आरोप

कॉफी विद करण (Coffee with karan) में कगंना (Kangana Ranaut) ने शो के होस्ट करण जौहर पर बड़े आरोप लगाए थे। इन आरोपों से करण भी काफी हैरान रह गए थे। इस शो के दौरान ही कंगना ने करण पर बॉलीवुड में भाई भतीजावाद के आरोप लगाए थे। जिसे सुन कर सैफ अली खान भी काफी हैरान रह गए थे।
कंगना ने इस शो के दौरान शाहीद कपूर पर भी किया था खुलासा

कॉफी विद करण (Coffee with karan) के इस चैट शो में ही Kangana Ranuat ने यह भी कहा था कि बॉलीवुड में सभी उनकी भाषा का भी मजाक उड़ाते हैं और उनके कर्ली बालों का भी। इनके इन बयानों से बॉलीवुड का काला सच भी उजागार हो गया था। कगंना ने शाहिद कपूर के बारें में भी खुलासा किया था कि शाहिद एक मूडी कोस्टार हैं।
कंगना ने करण जौहर को कहा था गैंग माफिया

कॉफी विद करण (Coffee with karan) के शो में कंगना ने करण जौहर पर यह आरोप भी लगाया था कि करण इंडस्ट्री के गैंग माफिया हैं, इनकी गैंग में बॉलीवुड के काफी लोग शामिल हैं। यह बहुत बड़ा माफिया गैंग चलाते हैं। कंगना ने इसी के साथ कहा कि इ़ंडस्ट्री में उन्हें डराया- धमकाया भी गया हैं। हांलाकि एक्ट्रेस ने किसी के नाम का खुलासा नहीं किया।
कंगना के बयानो ने इंडस्ट्री में छेड़ी थी जंग

कॉफी विद करण (Coffee with karan) में दिए Kangana Ranaut के बयानों से इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। करण के इस चैट शो के एपिसोड ने काफी टीआरपी हालिस की थी। ऐसा पहली बार नहीं हुआ हैं कि किसी सेलेब्रिटी के दिए बयान से हंगामा ना हुआ हो। कॉफी विद करण में अक्सर शो के दौरान सेलेब्रिटी कुछ ऐसे बयान दे देते हैं जो एक विवाद का रूप ले लेते हैं।