बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) अपनी ग्रैंड पार्टीज के लिए जाने जाते हैं। बॉलीवुड में अक्सर किसी ना किसी स्टार्स से सुनने को यह मिल भी जाता हैं कि करण को पार्टीज करना बहुत पंसद हैं और अक्सर उन्हें पार्टीज भी करते देखा गया हैं।
हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) ने अपने बर्थडे की ग्रैंड पार्टी रखी थी। इस पार्टी में बॉलीवुड के हर सितारे ने शिरकत की थी। लेकिन अब इस पार्टी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आ रहा हैं। एक मीडिया रीपोर्ट के अनुसार करण जौहर (Karan Johar) की इस पार्टी में फिर से एक बार कोरोना विस्फोट हो गया हैं। करण की इस पार्टी में लगभग 50 से 55 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
करण जौहर की पार्टी में कई सितारो ने की थी शिरकत
जानकारी के अनुसार करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया हैं। इस पार्टी में ऋतिक रोशन, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, कियारा आडवाणी, जाह्नवी कपूर, मलाइका अरोड़ा और करीना कपूर खान जैसे सितारों ने शिरकत की थी। लेकिन अब करण जौहर की पार्टी से जुड़ी खबर सामने आ रही हैं। एक मीडिया रिपाेर्ट के मुताबिक जौहर (Karan Johar) की इस पार्टी में जिन लोगों ने शिरकत की थी उन में से 50, 55 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
करण जौहर की कई दोस्तों को हुआ कोरोना
खबरों के अनुसार सितारों के कोरोना पॉजिटिव होनी की बात अभी तक किसी भी सेलेब्रिटी ने यह बात नहीं कबूली हैं। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा हैं, कि करण जौहर (Karan Johar) के कई करीबी दोस्त कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। लेकिन कोई भी सामने आकर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की बात को नहीं मान रहा हैं। हांलाकि अभी यह कहना काफी मुश्किल हैं कि यह संक्रमण सितारो के बीच कैसे फैला। लेकिन एक खबर के अनुसार यह बताया जा रहा हैं कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ फिल्म का प्रमोशन कर रही एक एक्ट्रेस के जरिये यह संक्रमण पार्टी में आए मेहमानों में फैला हैं।
अक्षय कुमार को भी हुआ था कोरोना
बॉलीवुड में पिछले दिनों से काफी सितारो में कोरोना संक्रमण फैलने की खबर आई हैं। करण जौहर (Karan Johar) की पार्टी के सिवा भी अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे शामिल हैं जिन्हें हाल ही में कोरोना संकम्रण हुआ था। अबी कुछ ही दिनों पहले अक्षय कुमार ने कोरोना से ठीक होने की खबर को अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वहीं कार्तिक और आदित्य फिलहाल घर पर आइसोलेट है।