Babar Azam: हानिया आमिर (Hania Aamir) ये नाम आपने भले ही हिंदुस्तान में ज्यादा न सुना हो,लेकिन सरहद पार इस नाम की धूम मची हुई है। इंटरनेट सेंंसेशन से एक्ट्रेस बनी ये हसीना पाकिस्तानी इंडस्ट्री का हिस्सा बन चुकी हैं, लेकिन इन दिनों हानिया आमिर किसी और वजह को लेकर चर्चा में बनी हुई है।वर्ल्ड कप के बीच हानिया आमिर के कुछ फैंस ने ये अफवाह फैला दी है कि वह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को डेट कर रही हैं। हालांकि हानिया और बाबर दोनों इन अफवाहों पर खामोश बने हुए हैंं।
क्रिकेटर Babar Azam से शादी करेंगी Hania Aamir?
बता दें कि ये अफवाहें बेवजह नहीं है। पिछले दिनों दोनों का एक इंटरव्यू वायरल हुआ था। जिसमें बाबर आजम (Babar Azam) और हानिया आमिर (Hania Aamir) दोनों एक-दूसरे की तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आ रहे थे। हालांकि ये तारीफ सिर्फ इस तरह थी कि एक पब्लिक फिगर दूसरे सेलिब्रेटी को एडमायर कर रहा हो। इस बीच वर्ल्ड कप (World Cup) के दौरान एक फैन एडिट लिंक वायरल हुई जिसमें दोनों को एक दूसरे से लिंक बताया गया है और उनके डेट करने की भी गुजारिश की गई। इसके लिए पाकिस्तानी फैंस ने हानिया और बाबर के इंटरव्यू के एक क्लिप का इस्तेमाल किया। जिसमें हानिया आमिर (Hania Aamir) बाबर आजम (Babar Azam) को खुद से ज्यादा क्यूट बता रही हैं और बाबर आजम हानिया के साथ फिल्म में काम करने की ख्वाहिश जाहिर कर रहे हैं।
पाकिस्तान की अनुष्का शर्मा है हानिया आमिर?
बता दें कि हानिया आमिर (Hania Aamir) के फैंंस उनकी तुलना अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) से भी करने लगे हैं। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की फोटो पर दोनों के चेहरे लगा हुआ एक डीप फेक वीडियो भी वायरल हो चुका है। जिसके बाद फैंस दोनों तरीके से अपने प्यार की कहानी बुन रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। वहीं फैंस अब हानिया आमिर (Hania Aamir) को पाकिस्तान की अनुष्का शर्मा भी कहने लगे हैं। क्योंकि विराट कोहली भी टीम इंडिया के कप्तान रहे हैं और बाबर आजम (Babar Azam) फिलहाल पाकिस्तानी टीम के कप्तान हैं।
ये भी पढ़ें: “मैं नई गेंद से..” 7 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने मोहम्मद शमी ने खोला अपनी आग उगलती गेंद का राज, कही ये बात
VIDEO: विराट कोहली के 50 वें शतक पर झूमी अनुष्का शर्मा, तो सचिन तेंदुलकर ने पीठ थपथपा कर दी बधाई