Deepika-And-Ranveer-Reach-Ahmedabad-To-Cheer-Team-India-In-The-World-Cup

World Cup 2023: आज 19 नवंबर का दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास है। आज का दिन एक और इतिहास लिखने की तैयारी कर रहा है। आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ‘वर्ल्ड कप 2023’ (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबल दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। पूरा देश इस मैच को लेकर बेहद एक्साइटेड है। वहीं बॉलीवुड (Bollywood) सितारों में इस मुकाबले को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। वर्ल्ड कप के पिछले मैचों में बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए। वहीं आज के मैच में भी बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज के पहुंचने की उम्मीदें हैं। जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

World Cup देखने पहुंचे दीपिका-रणवीर

बॉलीवुड (Bollywood) सेलेब्स में इस महा मुकाबले को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। कई सितारे मैच देखने के लिए अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंच चुके हैं। वहीं अब बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को भी मुबंई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दोनों सितारे टीम इंडिया की जर्सी पहने अहमदाबाद के लिए पहुंच चुके हैं। इस दौरान कपल ने पैपराजी को पोज भी दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

साउथ एक्टर वेंकटेश और अनिल कपूर भी पहुंचे अहमदाबाद

वहीं ‘वर्ल्ड कप 2023’ (World Cup 2023) का मुकाबला देखने के लिए साउथ एक्टर दग्गुबाती वेंकटेश (Duggubati Venkatesh) और अनील कपूर (Anil Kapoor) भी अहमदाबाद के लिए पहुंच चुके हैं। बॉलीवुड के कई सितारों ने टीम इंडिया को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं,तो वहीं कई सितारों ने तो अभी से ‘वर्ल्ड कप 2023’ (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया को विजेता घोषित कर दिया है।

उर्वशी रौतेला ने दी टीम इंडिया को बधाई

वहीं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने भी ‘वर्ल्ड कप 2023’ (World Cup 2023) के मैच को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की। उन्होंने कहा कि मैं बहुत एक्साइटेड हूं और मुझे पता है कि टीम इंडिया ट्रॉफी जरुर लाएगी। बता दें कि उर्वशी रौतेला भी मैच देखने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं।

सारा तेंदुलकर भी पहुंची अहमदाबाद

वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) भी ‘वर्ल्ड कप 2023’ (World Cup 2023) अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आ रही हैं। वहीं बॉलीवुड (Bollywood) के अन्य सितारों ने भी टीम इंडिया को ‘वर्ल्ड कप 2023’ (World Cup 2023) जीत के लिए बधाई दी है। एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tondon) ने कहा कि ‘ऑल द बेस्ट टीम इंडिया।’ ‘लहरा दो तिरंगा।’ जय हिंद जय भारत…पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) ने कहा कि आज नेशनल हॉलीडे है और रात में पूरा देश टीम इंडिया की जीत की खुशी में जश्न मनाएगा। हमारी दुआएं टीम इंडिया के साथ है।

बेटी संग अहमदाबाद पहुंची अनुष्का शर्मा

वहीं ‘वर्ल्ड कप 2023’ (World Cup 2023) मैच में टीम इंडिया को सपोर्ट  करने के लिए बॉलीवुड (Bollywood) सितारों का तांता लगना शुरू हो गया है। टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी पहुंच चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस प्राइवेट प्लेन से बाहर निकलती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में उनके साथ बेटी वामिका कोहली (Vamika Kohli) भी हैं। इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट कलर के सूट में दिखीं।

ये भी पढ़ें: VIDEO: चोटिल होने से वर्ल्ड कप से बाहर हुए हार्दिक पांड्या ने भावुक होकर टीम इंडिया को फाइनल के लिए दी शुभकामनाएं, कहीं बड़ी बात

IPL 2024 नीलामी में एक ही खिलाड़ी को लेकर छिड़ी काव्या मारन और प्रीति जिंटा में जंग, 35 करोड़ तक की मोटी रकम लुटाने को हैं तैयार