डिप्रेशन से लड़ रही Deepika Padukone करना चाहती थी सुसाइड, इस शख्स ने बचाई उनकी जान
डिप्रेशन से लड़ रही Deepika Padukone करना चाहती थी सुसाइड, इस शख्स ने बचाई उनकी जान

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत शाहरूख खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति’ से की थी। अपनी पहली ही फिल्म से दीपिका लोगों के बीच बहुत फेमस हो गई थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया। लेकिन उनके करियर में एक ऐसा दौर भी आया जब वह अपनी जिंदगी खत्म कर लेना चाहती थी।

बता दें कि दीपिका (Deepika Padukone) इंडस्ट्री के उन सेलेब्स में से एक हैं, जो एक समय पर डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं और वह अक्सर कई मौकों पर मेंटल हेल्थ के बारे में भी खुल कर बात करती हुई नजर आती हैं। उन्होंने अपनी जिंदगी के इस फेज के बारे में बात करते हुए बताया हैं कि, आखिर उन्होंने अपने आप से कैसे लड़ाई की और इस डिप्रेशन से कैसे बाहर निकली।

Deepika Padukone ने बताया अपना डिप्रेशन फेज

डिप्रेशन से लड़ रही Deepika Padukone करना चाहती थी सुसाइड, इस शख्स ने बचाई उनकी जान
डिप्रेशन से लड़ रही Deepika Padukone करना चाहती थी सुसाइड, इस शख्स ने बचाई उनकी जान

दरअसल एक इंवेट के दौरान दीपिका (Deepika Padukone) ने मेंटल हेल्थ के बारे में खुल कर बात करते हुए बताया कि कैसे उनकी मां ने पहचाना कि उनकी बेटी डिप्रेशन में हैं। उन्होंने कहा कि,

 “इसका पूरा क्रेडिट में अपनी मम्मी को दूंगी कि उन्होंने इसे पहचाना, क्योंकि मैं उस समय अच्छा कर रही थी, अपने करियर में भी ऊंचाई पर थी इसलिए मैं जैसा महसूस कर रही थी वैसा महसूस करने की कोई वजह नहीं थी। उन दिनों में मैं बस सोना चाहती थी क्योंकि एक नींद ही थी जो मुझे बेहतर महसूस करवाती थी। मुझे आत्महत्या के ख्याल आते और मुझे उनसे लड़ना था।”

दीपिका की मां ने पहचाना उनका डिप्रेशन

डिप्रेशन से लड़ रही Deepika Padukone करना चाहती थी सुसाइड, इस शख्स ने बचाई उनकी जान
डिप्रेशन से लड़ रही Deepika Padukone करना चाहती थी सुसाइड, इस शख्स ने बचाई उनकी जान

दीपिका (Deepika Padukone) ने आगे बात करते हुए बताया कि, “मेरे माता-पिता बैंगलोर में रहते हैं और वह बीच – बीच में मुझसे मिलने आते रहते थे। ऐसे में  मैं हमेशा उनके आगे खुद को मजबूत दिखाती थी। लेकिन जब वह वपास बैंगलोर जा रहे थे तो मैं अचानक रोने लगी। तब मेरी मम्मी ने मुझसे पूछा कि, ब्वॉयफ्रेंड की वजह से कुछ है? इंडस्ट्री में कुछ हुआ है? किसी ने कुछ कहा है? लेकिन इन सभी सवालों के जवाब मेरे पास नहीं थे। क्योंकि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था मेरे साथ। बस मेरे अंदर एक खालीपन था, जिसे मैं खुद समझ नहीं पा रही थी। बस यही वह समय था जब मेरी मम्मी को समझ आ गया कि उनकी बेटी डिप्रेशन में हैं।”

 

यह भी पढ़िये :

Deepika Padukone ने अपने बेडरूम सीक्रेट का किया खुलासा, बताया – ‘रणवीर बिस्तर में काफी समय तक……|

दीपिका ने रणबीर कपूर को किया था कॉन्डम गिफ्ट|

दीपिका पादुकोण ने किया रणवीर सिंह संग अपनी लवस्टोरी का खुलासा|