Posted inबॉलीवुड

साल 2026 में दीपिका पादुकोण के लिए लेकर आएगा खुशियां, सिनेमाघरों में रिलीज होगी 5 फिल्में

Deepika Padukone Movies 2026
Deepika Padukone Movies 2026

Deepika Padukone Movies 2026: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के लिए साल 2026 बेहद खास होने वाला है. पिछले साल उनकी एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई. लेकिन 2026 में दीपिका की एक-दो नहीं बल्कि पांच फिल्में लाइन में हैं. जिनकी वजह से एक बार फिर दीपिका (Deepika Padukone Movies 2026) बॉक्स ऑफिस पर छाने वाली हैं. चलिए तो आगे जानते हैं कि कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होने वाली हैं?

Deepika Padukone Movies 2026: यह हैं वो 5 फिल्में

1. किंग

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Movies 2026) शाहरूख खान के साथ फिल्म ‘किंग’ में दिखाई देने वाली हैं. मूवी में शाहरूख, दीपिका के साथ अभिषेक बच्चन भी मुख्य भूमिका में हैं. दिलचस्प बात यह है कि शाहरूख की लाडली सुहाना खान भी इस फिल्म के जरिये बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है. फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

2. टाइगर वर्सेस पठान

करण अर्जुन के बाद टटाइगर वर्सेस पठान’ में सलमान खान और शाहरूख खान की जोड़ी साछ नजर आएगी. फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Movies 2026) भी मुख्य भूमिका में हैं. शाहरूख और सलमान की वजह से इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, फिल्म इसी साल 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

3. ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव

रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 पाइपलाइन में हैं. फिल्म में लीड रोल में दीपिका पादुकोण हैं. वहीं, साल 2026 में ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. गौरतलब है कि पहले पार्ट में ही अयान मुखर्जी ने साफ कर दिया की फिल्म के दूसरे पार्ट में दीपिका (Deepika Padukone Movies 2026) लीड रोल में होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका के साथ रणवीर सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर मेकर्स ने अभी तक अधिकारिक ऐलान नहीं किया है.

4. महावतार

दीपिका पादुकोण ‘महावतार’ में विक्की कौशल के साथ नजर आने वाली है. फिल्म साल 2026 में रिलीज हो सकती है. खास बात यह है कि विक्की और दीपिका (Deepika Padukone Movies 2026) पहली बार ऑन स्क्रीन साथ नजर आने वाले हैं. फैंस भी दोनों को साथ देखने के लिए उत्सुक है. हालांकि मेकर्स ने अभी तक फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है.

5.एए22xए6

एटली के डायरेक्शन में बन रही एए22xए6’ (Aa22xa6) फिल्म में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन लीड रोल में हैं. अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में दीपिका पादुकोण और जाह्नवी कपूर भी नजर आने वाली हैं. साल 2026 में यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो सकते हैं. यह पहली बार होगा की एक साउथ स्टार के साथ एक साथ दो बॉलीवुड अभिनेत्रियां दिखाई देंगी.

यह भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा आखिर करती क्या हैं? कौन है उनका दूल्हा, जिसका देओल परिवार से है नाता

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...