बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हमेशा ही खबरों में छाई रहती हैं। कभी वह अपने फिल्मों की वजह से खबरों का हिस्सा बनी रहती हैं तो कभी अपने बयानों की वजह से चर्चा का विषय बन जाती हैं। कंगना के दिए बयान कभी – कभी विवाद का रूप ले लेते हैं।
ऐसा ही कुछ समय पहले हुआ जब कंगना (Kangana Ranaut) ने जावेद अख्तर के खिलाफ कुछ शब्द कहे थे। जिसके कारण उनकी कोर्ट में हाजिर होने की नौबत तक आ गई थी। इसी केस में एक बार फिर से कंगना मुश्किल में फंसती हुई नजर आ रही हैं।
Kangana Ranaut के खिलाफ कोर्ट में लगी अपील
दरअसल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने मानहानि का केस दर्ज किया था, जिसके लिए उन्हें 27 जून को कोर्ट में पेश होना था। लेकिन कंगना कोर्ट की तारीख के दिन पेश नहीं हुई। जिसके बाद जावेद अख्तर के वकील ने कंगना के खिलाफ कोर्ट में अपील अर्जी डाली हैं कि, उनके खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी कर दें, क्योंकि वह कई बार कोर्ट में पेश नहीं हुई हैं।
कंगना इस दिन होगी कोर्ट में पेश
वहीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की तरफ से उनके वकील रिजवान सिद्दीकी कोर्ट में पेश हुए थे। उन्होंने कंगना के सपोर्ट में बोलते हुए कोर्ट में दलीली दी कि, कंगना 4 जुलाई को कोर्ट में पेश होंगी और वह अब तक काम में बिजी होने के कारण कोर्ट में पेश नहीं हो पा रही थी। अब इस पूरे मामले की सुनवाई 4 जुलाई को मुंबई कोर्ट में होगी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंगना (Kangana Ranaut) ने मांग रखी हैं कि, वह जब मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराएं तो उस समय कोर्ट में मीडिया मौजूद न रहे।
कंगना के खिलाफ इस एक्टर ने किया केस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जावेद अख्तर ने साल 2020 में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था। उन्होंने कोर्ट में दिए अपने बयान में कहा था कि, कंगना ने उन्हें यह कहकर बदनाम करने की कोशिश की थी कि वह, ‘बॉलीवुड की सुसाइड गैंग’ से थे। इन सब लोगों ने मिल कर बॉलीवुड में आए बाहरी लोगों को सुसाइड करने के लिए मजबूर किया था।