Dhanashree: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपने तलाक की खबर से सभी को चौंका दिया है। अपने पसंदीदा कपल के तलाक की खबर से दोनों के फैंस सदमे में हैं। हाल ही में ऐसी खबरें सामने आईं कि क्रिकेटर को वर्मा को 60 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता देना पड़ सकता है। हालांकि धनश्री (Dhanashree) के परिवार ने इन खबरों का खंडन किया है और कहा है कि ये सब गलत है और वह ऐसी खबरों से काफी नाराज हैं। अब खुद अभिनेत्री ने भी इस मामले मे चुप्पी तोड़ दी है।
तलाक के बाद धनश्री ने किया क्रिप्टिक पोस्ट
वहीं तलाक के बाद भी धनश्री वर्मा (Dhanashree) लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। बता दें धनश्री इन दिनों शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने अपने शूट के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और इसके साथ शानदार कैप्शन भी लिखा है। तलाक के बाद धनश्री का यह सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट है।
धनश्री ने चहल पर निशाना साधा
इस पोस्ट में (Dhanashree) महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी और एक क्रिप्टिक नोट लिखा। अपनी शूट डायरी की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “भगवान शिव के आशीर्वाद से मैं अजेय हूं… मैं खुद को मजबूत और निडर महसूस करती हूं। आपके लिए शूट डायरी। काम पर प्यार और सम्मान अविश्वसनीय है। हर हर महादेव।”
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
View this post on Instagram
धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अंधेरी और ठंडी रात की अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें किसी रेगिस्तान की लग रही हैं। जहां उनका शूट चल रहा है। ठंड इतनी है कि इस दौरान धनश्री (Dhanashree) मल्टी कलर की शॉल ओढ़े नजर आ रही हैं। उन्होंने लाल कंबल भी ओढ़ा हुआ है। कई तस्वीरों में वह हाथ में कॉफी मग पकड़े भी नजर आ रही हैं। कभी वह मुस्कुरा रही हैं तो कभी उदास पोज दे रही हैं।
चहल-धनश्री की 2024 से आ रही हैं अलग होने की खबरें
बता दें धनश्री (Dhanashree) ने दिसंबर 2020 में युजवेंद्र से शादी की थी। युजवेंद्र और धनश्री के रिश्ते की अफ़वाहें 2024 के आखिर में तब सामने आईं जब प्रशंसकों ने देखा कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफ़ॉलो कर दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम नाम से चहल सरनेम भी हटा दिया। जिससे अटकलों को और बल मिला था। खासकर तब जब चहल ने इंस्टाग्राम पर धनश्री के साथ अपनी सारी तस्वीरें हटा दी थी।
यह भी पढ़ें : फिल्म इंडस्ट्री में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, स्वर्ग सिधारी 39 वर्षीय एक्ट्रेस, आलीशान अपार्टमेंट में मिला शव