Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का रिश्ता टूटने के बाद से ही यह जोड़ी लगातार सुर्खियों में है। दोनों के तलाक ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं बटोरीं। अब डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री ने पहली बार इस रिश्ते और तलाक पर खुलकर अपनी बात रखी है। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी शादी की असली नींव आपसी सम्मान होती है और यही बात उनके रिश्ते में कमी रह गई।
Dhanashree Verma ने क्या कहा?

दरअसल धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) इन दिनों एक रियलिटी शो Rise and Fall में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही है, जहां उन्होंने शादी और तलाक पर अपनी राय जाहिर की। उन्होंने कहा “जब आप शादी में होते हैं तो आपके पास हमेशा एक विकल्प होता है कि आप अपने पार्टनर का सम्मान करें या उन्हें नीचे गिराएं।
मैं चाहती तो अपने पति का अनादर कर सकती थी, लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं किया। क्योंकि वह मेरे पति थे और मैंने शादी में उनका सम्मान किया और अब भी उस रिश्ते की इज्जत करती हूँ।” उनके इस बयान से साफ झलकता है कि भले ही रिश्ता टूट गया हो, मगर उन्होंने गरिमा बनाए रखी।
Dhanashree Verma finally opens up about her side of the story..🥺
& how her relationship with Yuzi Chahal left her with not being interested in Love only now!!💔#DhanashreeVerma #YuzvendraChahal #RiseAndFall pic.twitter.com/9HKo91Tc0k
— Nisha Rose🌹 (@JustAFierceSoul) September 8, 2025
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: जीत-हार से नहीं रुकेगी करोड़ों की बारिश, जानिए किस को मिलेगी कितनी रकम
पैसा कौन नहीं चाहता?
हाल ही में युजवेंद्र चहल ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने “Be Your Own Sugar Daddy” लिखी टी-शर्ट पहनी थी। इस पर परोक्ष प्रतिक्रिया देते हुए धनश्री (Dhanashree Verma) ने मजाकिया अंदाज़ में कहा “अब मुझे शुगर पसंद नहीं है, मैं शुगर से दूर हूँ… लेकिन पैसा सबके लिए ज़रूरी है, कौन पैसे नहीं चाहता?” उनके इस बयान ने लोगों का ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हुईं।
तलाक के बाद हुई ट्रोल
तलाक के बाद धनश्री (Dhanashree Verma) को सोशल मीडिया पर ‘Gold digger’ जैसे शब्दों से भी ट्रोल किया गया। इस पर उन्होंने कहा कि वह चाहें तो बहुत कुछ कह सकती थीं, मगर उन्होंने चुप रहना और गरिमा से जवाब देना ही बेहतर समझा। उन्होंने बताया कि इस तरह के नेगेटिव टैग्स उन्हें तोड़ नहीं सकते क्योंकि वह अपने काम और मेहनत से अपनी पहचान बनाना चाहती हैं।
महिलाओं को दिया खास संदेश
धनश्री ने महिलाओं के लिए भी एक खास संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अगर किसी का रिश्ता टूटता है तो इसका मतलब यह नहीं कि जिंदगी खत्म हो गई। हर महिला में इतनी ताकत होती है कि वह खुद को फिर से संभाल सके और आगे बढ़ सके।
कुल मिलाकर, धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का यह बयान सिर्फ उनके निजी जीवन का खुलासा नहीं है, बल्कि यह एक प्रेरणा भी है कि मुश्किल हालात में भी सम्मान और गरिमा को कभी नहीं छोड़ना चाहए।
आधी रात को अस्पताल क्यों पहुंचे रोहित शर्मा? क्या अचानक बिगड़ी तबियत? वायरल हुआ VIDEO