जब पहली बार Hema Malini को देखर धर्मेंद्र हो गए थे मदहोश, कुछ इस तरह का रहा था माहौल
जब पहली बार Hema Malini को देखर धर्मेंद्र हो गए थे मदहोश, कुछ इस तरह का रहा था माहौल

मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) बॉलीवुड के मशहूर लवबर्ड रह चुके हैं। दोनों का नाम इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में शुमार होता हैं। बॉलीवुड गलियारों में दोनों के अफेयर से जुड़े कई किस्से आज भी मौजूद हैं।

आज हम इस लेख के जरिये एक ऐसे ही किस्से के बारे में आपको बताने वाले हैं। दरअसल हेमा मालिनी (Hema Malini) फिल्म इंडस्ट्री में एक दम नई थी और उस समय ही वह धर्मेंद्र से पहली बार मिली थी। 

Hema Malini की धर्मेंद्र से इस तरह हुई मुलाकात

जब पहली बार Hema Malini को देखर धर्मेंद्र हो गए थे मदहोश, कुछ इस तरह का रहा था माहौल
जब पहली बार Hema Malini को देखर धर्मेंद्र हो गए थे मदहोश, कुछ इस तरह का रहा था माहौल

दरअसल हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात के.ऐ. अब्बास की फिल्म ‘आसमान महल’ के प्रीमियर के समय हुई थी। हेमा की मानें तो उनके मेंटर प्रोड्यूसर बी.अनंतस्वामी ने उनकी मां को सलाह दी थी कि, वह हेमा को बड़ी फिल्मों के प्रीमियर पर ले कर जाया करें। जिस से वहां मौजूद इंडस्ट्री के लोगों की नजर उन पर पड़े।

हेमा की मां ने इस तरह किया तैयार

जब पहली बार Hema Malini को देखर धर्मेंद्र हो गए थे मदहोश, कुछ इस तरह का रहा था माहौल
जब पहली बार Hema Malini को देखर धर्मेंद्र हो गए थे मदहोश, कुछ इस तरह का रहा था माहौल

वहीं हेमा (Hema Malini) ने इस बात का भी जिक्र किया था कि उस समय उन्हें प्रीमियर का मतलब भी नहीं पता था। हालांकि उनकी मां उन्हें हर फिल्म प्रीमियर में  कांजीवरम की साड़ी पहनाकर और गजरा लगाकर ले जाया करती थी। खैर अब इस बात पर आते हैं कि हेमा को पहली बार देखकर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने कैसे रिएक्ट किया था।

हेमा ने स्टेज पर ली एंट्री

जब पहली बार Hema Malini को देखर धर्मेंद्र हो गए थे मदहोश, कुछ इस तरह का रहा था माहौल
जब पहली बार Hema Malini को देखर धर्मेंद्र हो गए थे मदहोश, कुछ इस तरह का रहा था माहौल

गौरतलब हैं कि उस दौर में फिल्म से जुड़े लोगों को कलाकारों को इंटरवल के दौरान फीडबैक के लिए बुलाया जाता था। ऐसे ही एक फिल्म के दौरान हेमा (Hema Malini) को स्टेज शो के पर बुलाया गया था। बता दें कि जब हेमा स्टेज पर आई तो तब धर्मेंद्र ने उन्हें उस समय पहली बार देखा था और शशि कपूर (Shashi Kapoor) से पंजाबी में कहा था कि, ‘कुड़ी बड़ी चंगी है’ और यह बात हेमा ने सुन ली थी। आखिर में दोनों को फिल्मों में काम करने का मौका मिला और धीरे – धीरे प्यार होने के बाद दोनों ने शादी कर ली।

 

यह भी पढ़िये :

चार बच्चों के पिता होने के बावजूद Hema Malini ने Dharmendra से इस वजह से की थी शादी, एक्ट्रेस ने किया सच का खुलासा|

Dharmendra और Hema Malini की शादी की खबर सुनकर Sunny Deol ने उठाया था ऐसा कदम, एक्टर को हुआ पछतावा|

जब संजीव कुमार ने Hema Malini को शादी के लिए कर दिया था प्रपोज, गुस्से से बेकाबू धर्मेंद्र ने लिया था इस तरह बदला|