बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता रह चुके हैं। उनकी अदाकारी का हर कोई दीवाना था, यहीं नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी लोग धर्मेंद्र (Dharmendra) को बेहद पसंद करते थे। वह न सिर्फ अपनी फिल्मों की वजह से बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी लोगों के बीच मशहूर थे। धर्मेंद्र (Dharmendra) की जिंदगी से जुड़े वैसे तो बहुत से किस्से हैं।
लेकिन हम आज आपको फिल्म ‘आए दिन बहार के’ दौरान का एक किस्सा आपको बताने वाले हैं। जिसे सुन कर आप के लिए भी यकीन कर पाना काफी मुश्किल होगा।
Dharmendra पिया करते थे शराब
दरअसल फिल्म ‘आए दिन बहार के’ के दौरान ऐसा कुछ हुआ था। जो उस समय खबरों का हिस्सा बन गया था। इस फिल्म में अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) के अलावा उनके साथ चर्चित एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh) भी मुख्य भूमिका में थी। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद अक्सर धर्मेंद्र फिल्म के डायरेक्टर और अन्य क्रू मेंबर्स के साथ बैठ के शराब पिया करते थे और देर रात कर बैठ हंसी – मजाक किया करते थे।
धर्मेंद्र से परेशान हुई आशा पारेख
गौरतलब हैं कि जब धर्मेंद्र (Dharmendra) को सुबह शूटिंग पर जाना होता था तो वह ढेर सारी प्याज खाकर पहुंच जाया करते थे। जिस से किसी को भी उनके मुंह से शराब की बदबू न आए। लेकिन जब एक दिन धर्मेंद्र शूटिंग सेट पर प्याज खाकर पहुंचे तो उनके मुंह से गंध आने पर आशा पारेख ने इस बात की शिकायत धर्मेंद्र से की। जिस के बाद धरमपाजी ने उन्हें सारी बात बता दी। हालांकि आशा ने गुस्सा होने की जगह धर्मेंद्र को शराब ना पीने के लिए समझाया।
धर्मेंद्र ने एक्ट्रेस के कहने पर नहीं पी कभी शराब
धर्मेंद्र (Dharmendra) ने यह किस्सा खुद एक चैट शो के दौरान सुनाया था। उन्होंने यह भी बताया था कि, इस घटना के बाद उन्होंने फिर कभी फिल्म ‘आए दिन बहार के’ की शूटिंग के दौरान शराब नहीं पी। बल्कि आशा पारेख ने यह भी बताया कि,
“इस फिल्म के शूटिंग दार्जिलिंग में भी हुई थी, जहां धर्मेंद्र को पानी में नाचते हुए शूट करना होता था। वहां बहुत ठंड थी, ऐसे में पानी से निकलते ही लोग उन्हें ब्रांडी ऑफर करते लेकिन वे मेरे सम्मान की खातिर शराब नहीं पीते थे।”
यह भी पढ़िये :
हेमा को छेड़ने के लिए फिल्म ‘शोले’ के सेट पर Dharmendra किया करते थे ये काम, फिल्म रिलीज के बाद हुआ खुलासा