हेमा को छेड़ने के लिए फिल्म 'शोले' के सेट पर Dharmendra किया करते थे ये काम, फिल्म रिलीज के बाद हुआ खुलासा
हेमा को छेड़ने के लिए फिल्म 'शोले' के सेट पर Dharmendra किया करते थे ये काम, फिल्म रिलीज के बाद हुआ खुलासा

हिंदी सिनेमा की दुनिया में नाम कमाने वाली फिल्म शोले ऐसी फिल्म हैं जो 20 साल और बीत जाने के बाद भी लोगों के दिलों पर छाई रहेंगी। रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) के निर्देशन में बनी यह फिल्म हिंदी सिनेमा की दुनिया में एक मील का पत्थर मानी जाती हैं।

फिल्म के हर किरदार ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई हैं। फिल्म का क्रेज लोगों पर इस कद्र छाया हुआ हैं कि, आज भी लोग इसे देखना पसंद करते हैं। हालांकि शोले को रिलीज हुए 47 साल पूरे हो गए हैं। जब कि पहली बार यह फिल्म 15 अगस्त 1975 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Dharmendra और हेमा की जोड़ी ने मचाया धमाल

हेमा को छेड़ने के लिए फिल्म 'शोले' के सेट पर Dharmendra किया करते थे ये काम, फिल्म रिलीज के बाद हुआ खुलासा
हेमा को छेड़ने के लिए फिल्म ‘शोले’ के सेट पर Dharmendra किया करते थे ये काम, फिल्म रिलीज के बाद हुआ खुलासा

दरअसल रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) के निर्देशन में बनी  फिल्म शोले में धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी की जोड़ी नजर आई थी। दोनों की जोड़ी ने साथ में बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया था। साथ ही फिल्म के दौरान के धर्मेंद्र और हेमा मालिनी से जुड़े कई किस्से भी लोगों के बीच मशहूर हैं। लेकिन ऐसे अभी भी कई किस्से बाकी हैं जिसे आप जरूर जानना चाहते होंगे। चलिए तो आज इस लेख के जरिये हम दिलचस्प किस्से को जानते हैं।

हेमा के साथ धर्मेंद्र ने की ऐसी हरकत

हेमा को छेड़ने के लिए फिल्म 'शोले' के सेट पर Dharmendra किया करते थे ये काम, फिल्म रिलीज के बाद हुआ खुलासा
हेमा को छेड़ने के लिए फिल्म ‘शोले’ के सेट पर Dharmendra किया करते थे ये काम, फिल्म रिलीज के बाद हुआ खुलासा

जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी की लवस्टोरी की शुरूआत इसी फिल्म की शूटिंग के समय शुरू हुई थी। शूटिंग के दौरान ही धर्मेंद्र हेमा मालिनी की खूबसूरती देख कर पागल हो गए थे। ऐसे में वह हेमा के साथ ज्यादा समय बिताने के मौके खोजने लगे। वहीं जब भी धर्मेंद्र का शॉट हेमा मालिनी के साथ होता तो वह जानबूझकर शॉट में हमेशा गड़बड़ी कर देते। ऐसे में धर्मेंद्र को हेमा के साथ रहने का ज्यादा समय मिल जाता था। इस बात का जिक्र खुद फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा ने अपनी किताब शोले: द मेकिंग ऑफ ए क्लासिक में भी किया हैं। 

धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से की शादी 

हेमा को छेड़ने के लिए फिल्म 'शोले' के सेट पर Dharmendra किया करते थे ये काम, फिल्म रिलीज के बाद हुआ खुलासा
हेमा को छेड़ने के लिए फिल्म ‘शोले’ के सेट पर Dharmendra किया करते थे ये काम, फिल्म रिलीज के बाद हुआ खुलासा

वहीं शोले की रिलीज के पांच साल बाद धर्मेंद्र (Dharmendra) ने हेमा मालिनी (Hema Malini) से शादी कर ली और हमेशा के लिए एक – दूसरे को हो गए। हालांकि जब फिल्म शोले के निर्देशक रमेश सिप्पी  (Ramesh Sippy) से धर्मेंद्र के सीन खराब करने वाली बात को पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, इस बारे में उन्हें कुछ भी मालूम नहीं था। लेकिन वह इस बात से खुश हैं कि उनकी बड़ी फिल्म के साथ एक लवस्टोरी भी जुड़ी हुई हैं।

 

 

यह भी पढ़िये :

जब Dharmendra के पास नहीं थे खाने तक के पैसे, इस नौकरी से कमाए महज 200 रूपये|

जब भूख से तड़प कर Dharmendra ने खा लिया था इसबगोल, डॉक्टर ने दे दी थी यह सलाह|