Dhurandhar : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म की कहानी ही नहीं बल्कि किरदारों को भी दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है. अब फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन बीच चुके हैं. ऐसे में पांचवें दिन के आकंड़े सामने आ गए हैं. चलिए तो आगे जानते हैं फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) के पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई हुई.
Dhurandhar ने रिलीज के पांचवें दिन की कितनी कमाई?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में छाई हुई है. फिल्म का हर किरदार इंटरनेट पर अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत रहा है. वहीं, ‘धुरंधर’ ने पांचवें दिन 26.50 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है, और वक्त के साथ ये आंकड़ा बढ़ेगा ही. अब तक फिल्म की टोटल कमाई 152.75 करोड़ रुपये हो गई है. लिहाजा, फिल्म ने रिलीज के पांच दिन के अंदर की 150 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है.
इन दो फिल्मों को ‘धुरंधर’ ने दी मात
‘धुरंधर’ 2025 (Dhurandhar) की एक हिंदी स्पाई एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है, जिसे आदित्य धर ने लिखा, डायरेक्ट किया और को-प्रोड्यूस किया है. गौरतलब है कि रिलीज के बाद से ही फिल्म सिनेमाघरों में छाई हुई है. फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन तक दो फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. जी हां, आपने सही पढ़ा फिल्म ‘धुरंधर’ ने स्काई फाॅर्स और जॉली एलएलबी 3 को भारतीय लाइफटाइम कलेक्शन मामले में मात दे दी है. बता दें कि स्काई फोर्स का कलेक्शन 113.62 करोड़ और जॉली एलएलबी 3 का 117.5 करोड़ रहा था.
4 दिन में कितनी हुई कमाई?
‘धुरंधर’ 2025 (Dhurandhar) की फिल्म की चार दिन की कमाई की बात करें तो ओपनिंग डे पर 28 करोड़ रूपये बटोरे थे. दूसरे दिन फिल्म ने 32 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 43 करोड़ रुपये और चौथे दिन 23.25 करोड़ रुपये की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. गौरतलब है कि रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना की एक्टिंग भी फैंस को काफी भा रही है. जिसकी वजह से फिल्म लगातार कमाई कर रही है.
ये भी पढ़ें : Bollywood Baby 2025: इन 6 बॉलीवुड कपल्स के लिए साल 2025 बना वरदान, घर में गूंजी बच्चे की किलकारी
बॉलीवुड पार्टियों से क्यों दूर रहते हैं अक्षय खन्ना? ‘धुरंधर’ एक्टर ने खुद किया बड़ा खुलासा
