क्या Vaishali Thakkar ने टूटे रिश्ते की वजह से दी जान?, सुसाइड नोट में बताई सच्चाई
क्या Vaishali Thakkar ने टूटे रिश्ते की वजह से दी जान?, सुसाइड नोट में बताई सच्चाई

टीवी की मशहूर अभिनेत्री वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) के सुसाइड की खबर से हर कोई सदमें में है। उनका शव इंदौर में उनके घर में मिला है। बीते एक साल से अभिनेत्री अपने घर में ही रह रही थी।

चर्चित टीवी सीरियल्स ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘ससुराल सिमर का’ में नजर आ चुकी वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) की मौत की वजह उनका रिश्ता बताया जा रहा है। खबरों की माने तो उनकी सगाई पिछले साल ही एक डॉक्टर अभिनंदन सिंह से हुई थी।

Vaishali Thakkar पिछले साल की सगाई

क्या Vaishali Thakkar ने टूटे रिश्ते की वजह से दी जान?, सुसाइड नोट में बताई सच्चाई
क्या Vaishali Thakkar ने टूटे रिश्ते की वजह से दी जान?, सुसाइड नोट में बताई सच्चाई

दरअसल वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) ने पिछले साल ही अप्रैल के महीने में  अपने इंस्टाग्राम पर अपने रोका सेरेमनी की एक वीडियो शेयर की थी। साथ ही उन्होंने अपने पति का नाम डॉक्टर अभिनंदन सिंह बताया था। उनकी सगाई में परिवार के बेहद ही करीबी लोग शामिल हुए थे।

जानकारी के अनुसार अभिनंदन केन्या में एक डेन्टल सर्जन हैं और वहीं रहते हैं। लेकिन सगाई के महीने भर के अंदर की वैशाली ने बताया था कि वह अभिनंदन से शादी नहीं कर रहीं है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया से सारी पिक्टर्स भी डिलीट कर दी थी।

शादी की साइट पर मिले वैशाली और अभिनंदन

क्या Vaishali Thakkar ने टूटे रिश्ते की वजह से दी जान?, सुसाइड नोट में बताई सच्चाई
क्या Vaishali Thakkar ने टूटे रिश्ते की वजह से दी जान?, सुसाइड नोट में बताई सच्चाई

 

गौरतलब है कि अपने एक इंटरव्यू में वैशाली (Vaishali Thakkar) ने बताया था कि, ‘हमारी अरेंज मैरिज हो रही है। हम दोनों एक शादी की साइट पर मिले थे और हमारी बातचीत शुरू हो गई थी। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान मेरी मां ने मजाक में मेरी प्रोफाइल बना दी थी और उन्होंने कहा था चलो तुम्हारी शादी करा देते हैं। ऐसे ही मुझे अभिनंदन मिले थे। हालांकि वह बहुत दूर रहते थे।

अभिनंदन के साथ जिंदगी बिताना चाहती थी वैशाली

क्या Vaishali Thakkar ने टूटे रिश्ते की वजह से दी जान?, सुसाइड नोट में बताई सच्चाई
क्या Vaishali Thakkar ने टूटे रिश्ते की वजह से दी जान?, सुसाइड नोट में बताई सच्चाई

वैशाली (Vaishali Thakkar) ने अपने एक इंटरव्यू में आगे बताया कि, वह और अभिनंदन एक दूसरे को 5 महीने से डेट कर रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि,

 “हमने जब एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। वो केन्या में रहते थे तो हम मिल नहीं पाते थे। हाल ही में वो मुझसे मिलने आये और सबको वो पसंद आए। हम काफी अच्छे से कनेक्ट हो गए और चूंकि हम अक्सर कॉल पर बात करते थे, हमारी एक अंडरस्टैंडिंग बन गयी थी।” जब हम मिले थे तो हम कॉन्फिडेंट हो गए थे कि अब हमें जिंदगीभर साथ साथ रहना हैं। 

 

यह भी पढ़िये :

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिरा की शादी के दिखाए गए ट्रैक में मेकर्स ने बहाया लाखों पैसा| 

‘आशिकी 3’ में नज़र आएंगे Kartik Aaryan, एक्ट्रेस के नाम का भी जल्द होगा खुलासा|