बॉलीवुड की कोई हस्ती हो या कोई आम इंसान हर कोई अपनी बेटी की शादी के अच्चे परिवार में करना चाहता हैं, जहां उनकी बेटी को कभी कोई तकलीफ न हो। लड़का उनकी बेटी के लिए एक दम परफेक्ट हो,वेल सेटल्ड हो। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ हुआ हैं जब वह, ट्विंकल खन्ना से शादी करने के लिए उनकी मां डिंपल कपाड़िया से बात करने गए थे। उन दिनों वह फिल्मों के साथ- साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में रहे थे।
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने कॉफी विद करण में की थी शिरकत
![जब डिंपल ने ट्विंकल से शादी करने के लिए Akshay Kumar के आगे रखी थी ऐसी शर्त, आप भी सुन कर रह जाएगे हैरान 2 जब डिंपल ने ट्विंकल से शादी करने के लिए Akshay Kumar के आगे रखी थी ऐसी शर्त, आप भी सुन कर रह जाएगे हैरान](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2022/06/888b16bf163e39a4e35345847049ac0f-300x200.jpg)
दरअसल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना ने 2016 में ‘कॉफी विद करण’ में शिरकत की थी तो, उन्होंने इस चिट शो के दौरान खुलासा किया था कि जब वह ट्विंकल की मां डिंपल से मिलने गए थे तो, उन्हें वहां मालूम हुआ कि वह उन्हें ‘गे’ समझती हैं। डिंपल कपाड़िया की एक जर्नलिस्ट दोस्त ने अक्षय के विषय में बताया था कि वह ‘गे’ हैं। तब से ही डिंपल अक्षय पर शक करती हैं।
ट्विंकल और अक्षय कुमार की मुलाकात हुई थी एक फोटोशूट के दौरान
![जब डिंपल ने ट्विंकल से शादी करने के लिए Akshay Kumar के आगे रखी थी ऐसी शर्त, आप भी सुन कर रह जाएगे हैरान 3 जब डिंपल ने ट्विंकल से शादी करने के लिए Akshay Kumar के आगे रखी थी ऐसी शर्त, आप भी सुन कर रह जाएगे हैरान](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2022/06/inter_5656576-m-300x194.jpeg)
जानकारी के अनुसार ट्विंकल और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के सेट पर हुई थी। उस दौरान ट्विंकल अपनी जिंदगी के बुरे दौर से गुजर रही थी और उसी समय उनकी जिंदगी में अक्षय ने एंट्री ली थी। हार्ट ब्रेक से निकलने में अक्षय कुमार ने उस समय ट्विंकल की पूरी मदद की थी। जिसके बाद इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी और जल्द ही दोनों ने अपने प्यार का इजहार एक दूसरे से कर दिया।
शादी के लिए डिंपल ने अक्षय कुमार के आगे रखी थी शर्त
![जब डिंपल ने ट्विंकल से शादी करने के लिए Akshay Kumar के आगे रखी थी ऐसी शर्त, आप भी सुन कर रह जाएगे हैरान 4 जब डिंपल ने ट्विंकल से शादी करने के लिए Akshay Kumar के आगे रखी थी ऐसी शर्त, आप भी सुन कर रह जाएगे हैरान](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2022/06/mobilef7c65166-f3b6-4d27-909d-f877accb3ee4_1609217550-300x190.jpg)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना ने जब शादी का सोचा तो, उनके आगे डिंपल कपाड़िया ने एक शर्त रखी। इस शर्त को सुनकर अक्षय खुद हैरान रह गए थे। दरसल एक्ट्रेस ने खिलाड़ी कुमार के आगे शर्त रखी कि, उन्हें शादी से पहले एक साल तक ट्विंकल के साथ लिव-इन में रहना पड़ेगा। इसके बाद ही वह उनकी बेटी से शादी कर सकते हैं। डिंपल की यह शर्त सुनकर अक्षय काफी देर तक शॉक्ड थे, क्योंकि उस समय में लिव इन रीलेशनशिप को पाप की तरह जज किया जाता था।
अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज जल्द रिलीज होगी सिनेमाघरों में
![जब डिंपल ने ट्विंकल से शादी करने के लिए Akshay Kumar के आगे रखी थी ऐसी शर्त, आप भी सुन कर रह जाएगे हैरान 5 जब डिंपल ने ट्विंकल से शादी करने के लिए Akshay Kumar के आगे रखी थी ऐसी शर्त, आप भी सुन कर रह जाएगे हैरान](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2022/06/akshay-kumar-hrithik-roshan-ajay-devgn-their-cute-moments-with-family-8-300x186.jpg)
वहीं काफी मुश्किलों के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना की शादी 17 जनवरी 2001 को आखिर में हो ही गई । इन दोनों के दो बच्चे हैं। अक बेटा आरव और एक बेटी नितारा। अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो, खिलाड़ी कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।