जब Rajesh Khanna का घर छोड़ अलग रहने लगी थी Dimple Kapadia, कहा - &Quot;मेरी शादी के समय मैं यंग थी मुझ में सब्र नहीं था.....
जब Rajesh Khanna का घर छोड़ अलग रहने लगी थी Dimple Kapadia, कहा - "मेरी शादी के समय मैं यंग थी मुझ में सब्र नहीं था.....

दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और उनकी वाइफ डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) अपने अफेयर के चलते हमेशा ही सुर्खियों में रहे थे। हालांकि दोनों ने बॉलीवुड की गिनी – चुनी फिल्मों में ही काम किया था। लेकिन इनकी जोड़ी बड़े पर्दे पर बेहद पसंद की जाती थी। वहीं बात करें इनकी शादीशुदा जिंदगी तो वह भी काफी उतार-चढ़ावों से गुजरी थी।

बता दें कि राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और डिंपल के बीच उम्र में काफी बड़ा अंतर था। जहां राजेश खन्ना जहां 32 साल के थे वहीं, डिंपल की उम्र तब 16 साल की थी और इस शादी से घर में दो बच्चों ट्विंकल और रिंकी ने जन्म लिया था। हालांकि समय के साथ राजेश और डिंपल के रिश्ते में खटास आ गई थी और समय के साथ दोनों में इतना तनाव बढ़ गया था कि राजेश और डिंपल बिना तलाक लिए ही एक – दूसरे से अलग रहने लगे थे।

Rajesh Khanna के सपोर्ट में डिंपल ने दिया था बयान

जब Rajesh Khanna का घर छोड़ अलग रहने लगी थी Dimple Kapadia, कहा - &Quot;मेरी शादी के समय मैं यंग थी मुझ में सब्र नहीं था.....
जब Rajesh Khanna का घर छोड़ अलग रहने लगी थी Dimple Kapadia, कहा – “मेरी शादी के समय मैं यंग थी मुझ में सब्र नहीं था…..

दरअसल डिंपल ने उस जमाने में एक इंटरव्यू दिया था और उनका यह इंटरव्यू राजेश (Rajesh Khanna) की वजह से चर्चा का विषय बन गया था। खबरों की मानें तो इस इंटरव्यू में डिंपल से राजेश खन्ना के खिलाफ बात निकलवाने की काफी कोशिश की गई थी। वहीं डिंपल ने इस बात को समझते हुए कहा था कि,

“राजेश खन्ना को हमेशा ही गलत समझा गया, जब उनकी मेरे साथ शादी हुई थी तब मैं काफी यंग थी, मेरे अन्दर सब्र नहीं था। हम भले ही अलग हो गए हैं लेकिन उनके प्रति मेरे मन में आज भी बहुत आदर और सम्मान हैं इसलिए आप सोचियेगा भी नहीं कि मैं उनके बारे में कुछ भी गलत बात करूंगी।”

राजेश को छोड़ अलग रहने लगी थी डिंपल

जब Rajesh Khanna का घर छोड़ अलग रहने लगी थी Dimple Kapadia, कहा - &Quot;मेरी शादी के समय मैं यंग थी मुझ में सब्र नहीं था.....
जब Rajesh Khanna का घर छोड़ अलग रहने लगी थी Dimple Kapadia, कहा – “मेरी शादी के समय मैं यंग थी मुझ में सब्र नहीं था…..

जानकारी के अनुसार साल 1984 में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) शादी के 27 साल बाद अलग हो गए थे। हालांकि दोनों ने तलाक कभी नहीं लिया। खबरों की मानें तो दोनों की तलाक की वजह डिंपल का फिल्मों में काम करना था। क्योंकि राजेश खन्ना नहीं चाहते थे कि शादी के बाद डिंपल फिल्मों में काम करें।

राजेश के आखिरी दिनों में डिंपल ने दिया साथ 

जब Rajesh Khanna का घर छोड़ अलग रहने लगी थी Dimple Kapadia, कहा - &Quot;मेरी शादी के समय मैं यंग थी मुझ में सब्र नहीं था.....
जब Rajesh Khanna का घर छोड़ अलग रहने लगी थी Dimple Kapadia, कहा – “मेरी शादी के समय मैं यंग थी मुझ में सब्र नहीं था…..

वहीं इन सब बातों की वजह से धीरे – धीरे दोनों के रिश्ते में दूरी आती गई। हालांकि जब राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को कैंसर हुआ था तब डिंपल (Dimple Kapadia) उनके ऐसे दिनों में साथ देने के लिए वापस लौट आई थी। साल 2012 में में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने खतरनाक बीमारी कैंसर से जूझते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया था। 

 

 

यह भी पढ़िये :

ज्योतिषी में गहरी आस्था रखते थे Rajesh Khanna, फिर इस वजह से उठ गया था विश्वास|

शादीशुदा Dimple Kapadia के साथ रिलेशन में थे Sunny Deol, इस वजह से नहीं हो पाई थी दोनों की शादी|