Disha Patani और टाइगर श्रॉफ का हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने कहा - 'वह पूरी तरह से क्रेजी हैं और.....
Disha Patani और टाइगर श्रॉफ का हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने कहा - 'वह पूरी तरह से क्रेजी हैं और.....

बॉलीवुड के गलियारों में दिशा पाटनी (Disha Patani) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के प्यारे के चर्चे बेहद आम हैं। दोनों ही हमेशा एक साथ नजर आते रहते हैं। कभी जिम के बाहर तो कभी लंच डेट पर एक साथ। हांलाकि दोनों सितारे अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना ही पसंद करते हैं।

जिस वजह से आज तक दोनों ने अपने रिलेशनशिप पर कभी खुल कर बात नहीं की हैं। बेशक से दिशा (Disha Patani) और टाइगर के डेटिंग के किस्से काफी सालों से हैं। लेकिन दोनों ने पब्लिकली अपने रिश्ते को नहींं स्वीकारा हैं। अब ऐसे में दोनों से जुड़ी एक खबर सामने आ रही हैं। जिसे जानकर उनके फैंस भी दुखी हो गए हैं।

Disha Patani और टाइगर का टूटा रिश्ता

Disha Patani और टाइगर श्रॉफ का हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने कहा - 'वह पूरी तरह से क्रेजी हैं और.....
Disha Patani और टाइगर श्रॉफ का हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने कहा – ‘वह पूरी तरह से क्रेजी हैं और…..

दरअसल इन दिनों खबरें आ रही हैं कि टाइगर (Tiger Shroff) और दिशा का सालों पुराना रिश्ता टूट गया हैं। दोनों ने एक – दूसरे से ब्रेकअप कर लिया हैं। हांलाकि इन खबरों पर अभी तक स्टार कपल की तरफ से कोई बयान नहीं आया हैं। लेकिन इन दिनों दिशा (Disha Patani) का एक बायन काफी वायरल हो रहा हैं। जहां उस समय टाइगर अपने रिश्ते पर कुछ भी बोलने में डरते थे। तो वहीं दिशा बातों ही बातों में कई राज खोल देती थी।

दिशा ने दिया अपना बयान

Disha Patani और टाइगर श्रॉफ का हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने कहा - 'वह पूरी तरह से क्रेजी हैं और.....
Disha Patani और टाइगर श्रॉफ का हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने कहा – ‘वह पूरी तरह से क्रेजी हैं और…..

बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान दिशा (Disha Patani) से पूछा गया था कि, उनकी टाइगर के साथ बॉन्डिंग कैसी हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए, दिशा ने कहा था कि,

“वह क्रेजी हैं और पूरी तरह से हर समय अपना फिटनेस पर ही ध्यान देते हैं। लेकिन मुझे यह नहीं पता कि यह नॉर्मल है या नहीं। पर किसी भी आदमी ने आज तक मुझसे कभी बाहर जाने को लेकर नहीं पूछा और न प्रपोज़ किया। मैं यह सब सच कह रही हूं, आज तक मुझे ऐसा कोई मेल मेल अटेंशन नहीं मिला हैं। मैं काफी वक्त से टाइगर को इंप्रेस करने का ट्राई कर रही हूं पर वह मुझ में इंटरेस्टेड नहीं हैं। मैं चाहती हूं की हम दोनों बेहद करीब रहे लेकिन वह मुझ में इंटरेस्टेड ही नहीं हैं। मैंने उनके के लिए बहुत कोशिश कर ली हैं, जिमनैस्टिक, फिटनेस और भी काफी कुछ लेकिन किसी बात से कोई फायदा नही हुआ।”

ब्रेकअप की खबर से फैंस हुए निराश

Disha Patani और टाइगर श्रॉफ का हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने कहा - 'वह पूरी तरह से क्रेजी हैं और.....
Disha Patani और टाइगर श्रॉफ का हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने कहा – ‘वह पूरी तरह से क्रेजी हैं और…..

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिशा (Disha Patani) और टाइगर (Tiger Shroff) दोनों ही फिटनेस फ्रीक स्टार्स कहे जाते हैं। दोनों साथ में ही अपना वर्कआउट पूरा करते हैं। एक साथ ही डिनर्स, पार्टियों और एयरपोर्ट पर भी स्पॉट होते रहते हैं। लेकिन इन दिनों इनकी ब्रेकअप की खबरों ने फैंस का दिल तोड़ दिया हैं। हमेशा ही एक साथ नजर आने वाला बॉलीवुड कपल सभी को बेहद पसंद हैं। जिस वजह से इनके ब्रेकअप की खबर से सभी निराश हैं।

 

यह भी पढ़िये :

Disha Patani ने प्रभास के सीक्रेट का किया खुलासा, एक्टर को पसंद हैं अकेले में यह काम करना|

टाइगर श्रॉफ से पहले Disha Patani इस टीवी एक्टर को कर चुकी हैं डेट, एक्ट्रेस को किया गया था चीट|