‘ये हैं मोहब्बतें’ फेम (TV Actress) दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) मंनोरजन जगत की जानी – मानी अभिनेत्री हैं। उनका नाम आज के समय में इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने इस मुकाम को पाने के लिए बहुत मेहनत की हैं।
जहां आज के समय में उन्हें इंडस्ट्री में काम की कोई कमी नहीं हैं। लेकिन इन दिनों दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया जा रहा हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने सामने आकर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया हैं।
Divyanka को सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल
दरअसल इन दिनों दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) को सोशल मीडिया पर उनके बढ़ें वजन की वजह से ट्रोल किया जा रहा हैं। कई लोग तो यह भी कयास लगा रहे हैं कि शायद एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं। वहीं अब दिव्यांका ने ऐसे लोगों को सबाक सीखाने के लिए खुद जिम्मा ले लिया हैं। उन्होंने ट्रोल करने वालों को जमकर फटकार लगाई हैं।
दिव्यांका ने शेयर किया वीडियो
बता दें कि काफी समय से दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) को उनके बढ़े वजन को लेकर ट्रोल किया जा रहा हैं, साथ ही उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की जा रही थी। जिसकी वजह से एक्ट्रेस ने लागों का मुंह बंद करवाने के लिए अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर एक वीडियो शेयर किया हैं। जिसे देखने के बाद लोग उन्हें फिर से ट्रोल करने लगे। बता दें कि वीडियो के साथ दिव्यांका ने लंबा – चौड़ा पोस्ट भी लिखा हैं।
दिव्यांका ने ट्रोलर्स को दिया दवाब
दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने वीडियो को शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा कि,
“जिस तरह के कमेंट्स आ रहे थे उन्हें देख के पहले ख्याल आया कि वीडियो डिलीट कर देना चाहिए लेकिन इसके बजाय मैंने बॉडी शेम करने वालों को जवाब देना जरूरी समझा। मैं जिंदगी की बीट पर थिरक रही थी। कुछ कमेंट्स को पढ़कर मैं यह लिखने के लिए मजबूर हुई। मेरा पेट फ्लैट नहीं है जैसा कि एक आदर्श महिला की इमेज को दिखाया जाता हैं। लेकिन मुझसे दोबारा मत पूछना कि मैं प्रेग्नेंट हूं या मोटी हूं।”
दिव्यांका ने ट्रोलर्स पर जताई अपना नाराजगी
दिव्यांका (Divyanka Tripathi) ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि,
“आप लोगों को एक ही तरह से देखना चाहते हैं। अपनी सोच को बदलिए। मैं मोटी नहीं हूं, लेकिन मैं उन्हें कहना चाहती हूं कि, अगर आप मेरे लिए यह सब लिख रहे हैं तो उन लोगों को न जाने क्या-क्या कहेंगे जो असल में बॉडी वेट इशू से जूझ रहे हैं। तुम जैसे लोगों पर शर्म आती है, जिनमें कोई सेंसिटिविटी नहीं हैं।”
यह भी पढ़िये :