एकता कपूर के शो को लगा झटका, Trp में नंबर 1 पर पहुंचा ये शो

हर बार एकता कपूर का हर शो टीआरपी के मामले में सबसे उपर रहता है, लेकिन इस बार  एकता कपूर के शो को टीआरपी के कारण बड़ा झटका लगा है. बार्क की 41वें हफ्ते (10 अक्टूब-16 अक्टूबर) की टीआरपी की रिपोर्ट सामने आ गई है. इस बार शोज़ की टीआरपी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को भी मिला। टॉप 5 में डेली शोप ने जगह बनाई हुई है. वहीं बिग बॉस, इंडियाज बेस्ट डांसर, द कपिल शर्मा शो और केबीसी जैसे शो टॉप 5 से बाहर हैं. आइए जानते हैं इस हफ्ते ऐसे कौन-कौन से शो है, जो टॉप पर हैं.

शो अनुपमा बना नंबर वन

एकता कपूर के शो को लगा झटका, Trp में नंबर 1 पर पहुंचा ये शो

स्टार प्लस में आने वाला रुपाली गांगुली का शो अनुपमा नंबर वन की लिस्ट में आया है. ये शो शुरुआत से लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए है. इस बार इस शो ने एकता कपूर के नंबर वन चल रहे शो कुंडली भाग्य को पछाड़ दिया है. अनुपमा और वनराज की दोबारा शादी का प्लॉट हिट साबित हो गया.  अगर शो के बारे में बात करें तो इन दिनों शो में नया ट्विस्ट आ गया है. अनुपमा को वनराज और काव्या के रिश्ते की सच्चाई पता चल गई है. फिलहाल चल रहे प्लॉट को देखते हुए आने वाले दिनों में सीरियल के इसी पॉजिशन पर बरकरार बने रहने की उम्मीदें हैं. शो को 8161 इंप्रेशन मिले हैं.

कुंडली भाग्य हुआ डाउन

एकता कपूर के शो को लगा झटका, Trp में नंबर 1 पर पहुंचा ये शो

एकता कपूर के बहुचर्चित शो कुंडली भाग्य को भी लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाता है. ये शो अधिकतर नंबर वन पॉजिशन पर रहता है, लेकिन इस बार शो की टीआरपी डाउन हो गई है. शो दूसरे नंबर पर आ गया है. सीरियल को 7681 इंप्रेशन मिले हैं.

एकता कपूर के शो को लगा झटका, Trp में नंबर 1 पर पहुंचा ये शो

इसके विपरीत एकता कपूर का दूसरा शो कुमकुम भाग्य ने अपनी जगह नहीं छोड़ी है हर बार की तरह इस बार भी कुमकुम भाग्य तीसरे नंबर पर ही है. सीरियल को  5920 इंप्रेशन मिले हैं.

एकता कपूर के शो को लगा झटका, Trp में नंबर 1 पर पहुंचा ये शो

इस बार चौथे नंबर पर छोटी सरदारनी आ गया है. डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर टॉप 5 से बाहर हो गया है. छोटी सरदारनी को 5281 इंप्रेशन मिले हैं.

एकता कपूर के शो को लगा झटका, Trp में नंबर 1 पर पहुंचा ये शो

कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा भी फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो पिछले हफ्ते भी 5वें नंबर पर था. इस बार भी शो इसी पॉजिशन पर है. सीरियल को 5235 इंप्रेशन मिले हैं.

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े:

सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम में आई तेजी, जानिए आज का भाव |

22 दिन पहले बढ़ा था पेट्रोल और डीजल का दाम, जानिए आज का भाव |

प्रभास और अनुष्का शेट्टी शादी की तस्वीरें हुई वायरल |

बॉयकॉट के बाद अचानक क्यों बढ़े तनिष्क के खरीदार, जमा होने लगी भारी भीड़, जानिए वजह |

हिंदी जोक्स : बेटी – मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ..!! बाप – थैंक गॉड, बेटी |

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *