Chunky Panday के बर्थडे पर एकता कपूर ने खोला राज, कहा - &Quot;वह मुस्कुरा देते तो मैं आज बॉलीवुड वाइफ होती...
Chunky Panday के बर्थडे पर एकता कपूर ने खोला राज, कहा - "वह मुस्कुरा देते तो मैं आज बॉलीवुड वाइफ होती...

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday) आज 26 सितंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत साल 1987 में फिल्म ‘आग ही आग’ से की थी और आज वह इंडस्ट्री का नामचीन नाम हैं। वहीं उनके जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड की सभी सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिये उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दें रहे हैं।

इस बीच उनकी पुरानी दोस्त और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी चंकी (Chunky Panday) को विश किया। हालांकि उनकी बर्थडे विश ने सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया हैं।

Chunkey Pandey ने मनाया अपना जन्मदिन

Chunky Panday के बर्थडे पर एकता कपूर ने खोला राज, कहा - &Quot;वह मुस्कुरा देते तो मैं आज बॉलीवुड वाइफ होती...
Chunky Panday के बर्थडे पर एकता कपूर ने खोला राज, कहा – “वह मुस्कुरा देते तो मैं आज बॉलीवुड वाइफ होती…

दरअसल चंकी पांडे (Chunky Panday) के जन्मदिन के मौके पर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्टर को शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि एकता ने चंकी के साथ एक पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा हैं कि,

“जब सालों पहले मैं चंकी पांडे को देखकर ब्लश करती थी, अगर उन्होंने रिएक्ट किया होता, तो मैं भी आज बॉलीवुड पत्नियों में से एक होती। जन्मदिन की शुभकामनाएं।”

फराह ने शेयर की बर्थडे पार्टी  की तस्वीरें

Chunky Panday के बर्थडे पर एकता कपूर ने खोला राज, कहा - &Quot;वह मुस्कुरा देते तो मैं आज बॉलीवुड वाइफ होती...
Chunky Panday के बर्थडे पर एकता कपूर ने खोला राज, कहा – “वह मुस्कुरा देते तो मैं आज बॉलीवुड वाइफ होती…

गौरतलब हैं कि हाल ही में चंकी पांडे (Chunky Panday) के बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी में कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी। वहीं फराह अली खान ने जन्मदिन की पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इन तस्वीरों में चंकी के साथ लगभग बॉलीवुड के तमाम सितारे नजर आ रहे थे।

बेटी अनन्या ने बुलाया अपने दोस्तों को

Chunky Panday के बर्थडे पर एकता कपूर ने खोला राज, कहा - &Quot;वह मुस्कुरा देते तो मैं आज बॉलीवुड वाइफ होती...
Chunky Panday के बर्थडे पर एकता कपूर ने खोला राज, कहा – “वह मुस्कुरा देते तो मैं आज बॉलीवुड वाइफ होती…

इस पार्टी में चंकी पांडे (Chunky Panday) की लाडली बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे भी अपने दोस्तों के साथ मौजूद थी। दरअसल अनन्या ने अपने पापा की जन्मदिन पार्टी में अपने कई खास दोस्तों को बुलाया था। जिस में उनकी खास दोस्त सुहाना खान, शनाया कपूर और कई सेलेब्स दोस्त उनके साथ पार्टी में नजर आए।

 

यह भी पढ़िये :

Ananya Panday ने तारा को बताया अपना जानी – दुश्मन, कहा – “तारा लगातार मुझ पर हमला कर रही….|

Farah khan को चंकी पांडे ने कहा ओवरएक्टिंग की दुकान, फराह ने भी जवाब में अनन्या को लेकर कह दी यह बात|

Ananya Panday ईशान खट्टर को छोड़ अब इस एक्टर को कर रही हैं डेट, अफेयर की खबरें आई सामने|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...