संजय दत्त ने खरीदी Tesla Cybertruck?
View this post on Instagram
दरअसल, संजय दत्त (Sanjay Dutt) को हाल ही में एक लग्जरी कार के साथ स्पॉट किया गया था. जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि संजय बाबा की यह खास कार एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की है. जानकारी के मुताबिक संजय दत्त ने जो कार खरीदी है, वो ‘Tesla Cybertruck’ है. दिलचस्प बात यह है कि टेस्ला ने अभी तक अपनी इस खूबसूरत कार को भारत में लॉन्च नहीं किया है. ऐसे में बाबा इस कार के साथ दिखाई दिए हो, और चर्चा ना हो यह तो असंभव है.
गौरतलब है कि संजय दत्त का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह टेस्ला कंपनी की ‘Tesla Cybertruck’ चलाते हुए दिखाई दे रहे थे. अब उनका यह वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है. अब हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक है कि ‘Tesla Cybertruck’ की कीमत कितनी है? चलिए तो अब हम आपको ‘Tesla Cybertruck’ की कीमत और खासियत के बारे में विस्तार से बताते हैं.
कितनी है Tesla Cybertruck की कीमत?
टेस्ला साइबरट्रक (Tesla Cybertruck) को अभी तक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. लेकिन इंपोर्ट के जरिए इसकी कीमत लगभग ₹1.50 करोड़ से ₹3 करोड़ की बीच आंकी गई है. हालांकि वेरिएंट और कस्टमाइज़ेशन करवाने पर Tesla की कीमत और ज्यादा बढ़ जाती है. वहीं, अमेरिका में इस लग्जरी गाड़ी की कीमत $72,235 (लगभग ₹60 लाख) से शुरू होकर $117,235 (लगभग ₹97 लाख) तक है.
संजय दत्त (Sanjay Dutt) दुबई की सड़कों पर ‘Tesla Cybertruck’ दौड़ाते देखे गए हैं. इसके बाद फैंस उन्हें नई कार लेने पर बधाई दे रहे हैं. हालांकि अभी तक यह कंफर्म नहीं हुआ है कि संजय दत्त ने ‘Tesla Cybertruck’ खरीदा है या नहीं. क्योंकि कार पर भारत का नहीं बल्कि दूसरे देश का नंबर है. जिससे संभावना जताई जा रही है कि संजय दत्त ने इसे दुबई से इंपोर्ट करवाया है.
रणवीर से लेकर संजय दत्त तक, ‘धुरंधर’ में किसने निभाया किस माफिया का किरदार?
