Posted inबॉलीवुड

इंजीनियर से सुपरस्टार तक… ये 6 सितारे छोड़कर आए हाई-पेइंग जॉब, जानिए कौन-कौन?

Engineers Bollywood Stars
Engineers Bollywood Stars

Engineers Bollywood Stars: कहते हैं बॉलीवुड में पढ़ाई-लिखाई का महत्व नहीं होता है बल्कि हुनर देखा जाता है. इसलिए आपने कभी गौर भी नहीं किया होगा कि कई स्टार्स बहुत ही कम पढ़े-लिखे हैं. कुछ तो 5वीं और 10वीं क्लास पास हैं. लेकिन कई स्टार्स ऐसे भी हैं जिन्होंने बहुत पढ़ाई-लिखाई की है जो कि इंजीनियर रह चुके हैं. इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया. अगर ये स्टार्स इंडस्ट्री में भी नहीं होते, तो भी अपनी फिल्ड में अच्छी-खासी पहचान बना चुके होते. चलिए तो आगे जानते हैं उन सितारों के बारे में जिन्होंने इंजीनियरिंग छोड़ बॉलीवुड (Engineers Bollywood Stars) में नाम कमाया.

कौन हैं Engineers Bollywood Stars?

1.कृति सेनन

लिस्ट में पहला नाम कृति सेनन (Engineers Bollywood Stars) का नाम शामिल है. उन्होंने दिल्ली के आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की थी. इसके बाद कृति ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बी.टेक में स्टडी की. लेकिन पढ़ाई के बीच में ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू की. फिर बॉलीवुड में एंट्री ली, अब कृति सेनन सिनेमाजगत का बड़ा नाम बन चुकी है.

2. कार्तिक आर्यन

लिस्ट में दूसरा नाम कार्तिक आर्यन (Engineers Bollywood Stars) का है. खास बात यह है कि कार्तिक आर्यन के घर में सभी डॉक्टर हैं. उनके माता-पिता भी इसी पेशे में हैं, पर कार्तिक ने इंजीनियरिंग करने का फैसला किया. गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन ने मुंबई से बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग की थी. वह कॉलेज के दिनों से ही एक्टिंद कर रहे थे. लेकिन उन्हें सबसे बड़ा ब्रेक ‘प्यार का पंचनामा’ से मिला.

3. आर. माधवन

लिस्ट में तीसरा नाम आर. माधवन का मौजूद है. बेशक से आज वह बॉलीवुड के नामी एक्टर हैं, लेकिन वह ब्रिटिश रॉयल सेना में काम कर चुके हैं. इसके अलावा वह इंजीनियर भी रह चुके हैं. बता दें कि माधवन (Engineers Bollywood Stars) ने जमशेदपुर और कोल्हापुर से इलेक्ट्रॉनिक्स में पढ़ाई की थी. इन फील्ड में नाम कमाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली.

4. रितेश देशमुख

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रितेश देशमुख मौजूद हैं. फिल्मों में आने से पहले रितेश एक इंजीनियर रह चुके हैं. उन्होंने मुंबई के कमला रहेजा कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से आर्किटेक्चरल से पढ़ाई की है. इसके अलावा रितेश (Engineers Bollywood Stars) एक विदेशी आर्किटेक्चरल फर्म में काम कर चुके हैं. बाद में उन्होंने एक्टिंग में एंट्री ली.

5. अमीषा पटेल 

लिस्ट में पांचवें नंबर पर अमीषा पटेल का शामिल है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अमीषा पटेल भी इंजीनियर रह चुकी हैं. उन्होंने अमेरिका की टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से बायो-जेनेटिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. लेकिन बाद में उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया और अपने करियर की शुरूआत की.

6. तापसी पन्नू

लिस्ट में छठें नंबर पर एक्ट्रेस तापसी पन्नु का शामिल है. उन्होंने भी एक्टिंग से पहले कंप्यूटर इंजीनियरिंग की थी. इसके बाद उन्होंने इसी फिल्ड में लंबे समय तक नौकरी भी की. लेकिन उनका मन एक्टिंग में ही थी, जिस वजह से उन्होंने फिल्मों में काम करने की शुरूआत की. वहीं, तापसी ने नाम कमाने के बाद इंजीनियरिंग छोड़ दी.

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...