Everyone-Was-Shocked-To-See-The-Transformation-Of-12-Year-Old-Aaradhya-Daughter-Looked-Like-Mother-Aishwarya-Rai-In-Makeup-Look

Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन फेमस स्टार किड्स में से एक हैं। ऐश्वर्या की तरह आराध्या की भी एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं। आराध्या को ज्यादातर अपनी मां के साथ ही स्पॉट किया जाता है। हाल ही में वह अपनी मां के साथ दुबई पहुंची हुई हैं। दुबई में आराध्या अपनी मम्मी के साथ SIIMA अवॉर्ड सेरमनी अटेंड करने पहुंची है। वहीं अब ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और आराध्या के अवॉर्ड शो से कई फोटोज-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें ब्लैक एंड गोल्डन अनारकली सूट में ऐश्वर्या राय किसी डीवा से कम नहीं लग रही है। हालांकि इस बार ऐश्वर्या की जगह उनकी बेटी सारी लाइमलाइट ले गईं।

Aishwarya Rai की बेटी का ट्रांसफार्मेशन देख उड़े होश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) 

अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) गोल्डन अनारकली सूट में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी। एक्ट्रेस ने ओपन हेयर और ग्लोइंग मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था। वहीं उनकी बेटी आराध्या स्लिवर और ब्लैक ड्रेस में गॉर्जियस लगीं। आराध्या का हेयरस्टाइल भी पूरी तरह बदला हुआ था। उन्होंने साइड पार्टेड के साथ बालों में कर्ल्स देकर नया हेयर लुक कैरी किया था। वहीं आराध्या ने लाइट मेकअप भी किया था, जिसमें उन्होंने आईलाइनर, लिप ग्लॉस लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया। आराध्या का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस उन पर काफी प्यार लुटा रहे है और खूब तारीफ भी कर रहे हैं।

आराध्या ने मां Aishwarya Rai को किया जमकर सपोर्ट

Aaradhaya Bachchan
Aaradhaya Bachchan

आराध्या हमेशा अपनी मां ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को सपोर्ट करती नजर आती हैं। ऐश्वर्या जहां भी जाती हैं अपने साथ बेटी को लेकर जाती है। SIIMA अवॉर्ड सेरेमनी में भी आराध्या ही ऐश्वर्या की सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम बनी। ऐश्वर्या जब स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंचीं तो आराध्या ने इस दौरान हर एक मूमेंट को कैमरे में कैद कर लिया। आराध्या ने मां की कई तस्वीरें क्लिक कीं, मां-बेटी के बॉन्ड और प्यार ने फैंस का एक बार फिर से दिल जीत लिया है। फैंस का कहना है कि आराध्या ही ऐश्वर्या की सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम हैं। ऐश्वर्या-आराध्या की तारीफ करते लोग थक नहीं रहे हैं।

Aishwarya Rai के साथ नजर नहीं आए अभिषेक

Aishwarya Rai
Aishwarya Rai

पिछले काफी समय से ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही दोनों तलाक ले सकते हैं। ऐश्वर्या अब न तो बच्चन परिवार के साथ किसी फंक्शन में नजर आती हैं और न किसी इवेंट में। अनंत और राधिका की शादी में ऐश्वर्या बच्चन परिवार से अलग अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंची थीं। हाल ही में उन्हें बप्पा के दर्शन के लिए भी बेटी और मां के साथ स्पॉट किया गया था। वहीं अब एक बार फिर से एक्ट्रेस अभिषेक के बिना ही अपनी बेटी के साथ दुबई पहुंची हैं। जिसके बाद एक बार फिर से इनके तलाक की खबरों को हवा मिल गई है।

ये भी पढे़ं: ऋतिक रोशन के लिए सबा आजाद ने सारी हदें की पार, पहली बीवी को भी छोड़ा पीछे, कर दिया ये काम 

IPL 2025: इस बार नीलामी में उतरेंगे ये 3 खूंखार खिलाड़ी, खरीदने के लिए 50 करोड़ तक लुटाने को तैयार है टीमें