Famous Villain: हिंदी सिनेमा में कई विलेन हीरो से भी ज्यादा फेमस हुए। इन विलेन ने दर्शकों को खूब डराया और सिनेमा पर राज भी किया। लेकिन आज हम यहां गब्बर के शोले की नहीं बल्कि 90 के दशक के एक ऐसे विलेन (Famous Villain) के बारे में बात कर रहे हैं जिसका नाम सुनकर ही दर्शक सहम जाते थे और उन्हें सबसे खूंखार खलनायकों में से एक कहा जाता था।
लेकिन क्या आप जानते है कि दर्शकों के दिलों पर अपनी खलनायिकी का जादू चलाने वाले इस विलेन की मौत काफी दर्दनाक हुई थी।
Famous Villain का नाम सुनकर डर जाते थे दर्शक

90 के दशक के जिस विलेन (Famous Villain) की बात हम कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि महावीर शाह थे। महावीर बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक खलनायकों में से एक थे। उनका नाम सुनकर ही दर्शकों की रूह कांप जाती थी। महावीर शाह ने कई फिल्मों में एक खूंखार इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी। उनके खलनायक की एक्टिंग की लोग काफी तारीफ करते थे। लेकिन रियल लाइफ में वह एक विनम्र और जमीन से जुड़े इंसान के रूप में जाने जाते थे।
इस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत

हिंदी सिनेमा के फेमस विलेन (Famous Villain) में से एक महावीर शाह का जन्म 5 अप्रैल 1960 को मुंबई में हुआ था। उनकी शादी चेतना शाह से हुई थी। महावीर बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे और उन्होंने 1977 में फिल्म अब क्या होगा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में वह एक ड्राइवर की भूमिका में नजर आए थे। छोटे-छोटे नेगेटिव रोल करते-करते महावीर को इंडस्ट्री में जल्द ही पहचान मिल गई और वे बॉलीवुड के खूंखार विलेन कहे जाने लगे।
महावीर ने कई शानदार फिल्मों में काम किया और इंडस्ट्री में अपनी जगह पक्की कर ली। महावीर की कुछ आइकॉनिक फिल्मों में अंकुश, दयावान, तेजाब, नरसिम्हा, शोला और शबनम, तिरंगा, राजा बाबू, कुली नंबर वन, जुड़वा, बड़े मियां छोटे मियां और मेंहदी का नाम शामिल है।
खूंखार विलेन की हुई दर्दनाक मौत

फिल्मों में विलेन (Famous Villain) का रोल निभाकर फेमस हुए महावीर अपने करियर में काफी अच्छा कर रहे थे लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था। 31 अगस्त 2000 को अमेरिका में दो महीने की छुट्टी के दौरान महावीर शाह का दर्दनाक अंत हो गया। दरअसल एक्टर की कार की दूसरे वाहन से टक्कर हो गई थी।
इस एक्सीडेंट में उनकी पत्नी, बेटी और बेटा बच गए थे, लेकिन महावीर जब अपनी कार से बाहर निकले तो दुर्भाग्य से उन्हें एक अन्य कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी। उनकी मौत उनके परिवार को फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका थी।
ये भी पढ़ें: मेंटल डिसऑर्डर का शिकार हैं 32 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस, गंभीर बीमारी के बावजूद करोड़ों में हैं नेटवर्थ
गौतम गंभीर के इन 3 फैसलों ने भारत को जिताई चैंपियंस ट्रॉफी, नहीं तो लौटना पड़ता खाली हाथ