जिस तरह साल 2003 में आई फिल्म ‘हंगामा’ को लोगों ने पसंद खूब किया उसके बाद ऐसा लग रहा था कि इसका सीक्वल यानी ‘हंगामा 2’ जब भी आएगी उसमें हंगामा डबल होगा और दर्शकों को पहले के मुकाबले ज्यादा मजा आएगा, लेकिन अब ऐसा लगता है कि फैन्स को इसका सीक्वल कुछ खास पसंद नहीं आने वाला है. दरअसल, हाल ही में डिजनी प्लस हॉटस्टार ‘हंगामा 2’ का ट्रेलर भी रिलीज किया गया है और लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर मीम्स बनाने शुरू कर दिए हैं.
शायद ट्रेलर को लेकर फैंस में थीं काफी उम्मीदें..
‘हंगामा 2’ के ट्रेलर के रिलीज होने के कुछ समय बाद ही इसकी मीम्स ट्विटर पर नजर आनी शुरू हो गई थीं. माना यही जा रहा है कि ज्यादातार फैंस में इस सीक्वल को लेकर काफी उम्मीदें थी लेकिन ट्रेलर से फैंस ना खुश नज़र आ रहे हैं. अब ट्विटर पर जो मीम्स सामने आ रही हैं उनमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लोग मीम्स के माध्यम से अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.
आपको बता दें कि, ‘हंगामा 2’ में पहले पार्ट के मुकाबले कई किरदार मिसिंग हैं. इसी को लेकर लोग मीम्स बनाकर अपनी भड़ास भी निकाल रहे हैं, सीक्वल की कहानी पहले पार्ट से बिलकुल अलग नजर आ रही है. हालांकि, फिल्म में परेश रावल के होने से फैन्स को कुछ राहत है बाकि शिल्पा शेट्टी भी इस पार्ट में नज़र आएंगी. फिल्म 23 जुलाई को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
‘हंगामा 2’ के ट्रेलर पर ऐसा रहा लोगों का रिएक्शंस
ट्रेलर रिलीज होने के कुछ देर बाद ही फैंस ने सोशल मीडिया पर आकर अपनी भड़ास निकाली जहां लोग ट्विटर पर अलग-अलग तरह की फनी मीम्स बनाकर डालने लग गए थे. इन मीम्स को देखकर साफ तौर पर समझ आ रहा है कि फैंस को इस सीक्वल से कितनी उम्मीदें थी..
#Hungama2
After watching trailer.
Me to Priyadarshan pic.twitter.com/pYSlGcyQ04— . (@shunya_zeroo) July 1, 2021
https://twitter.com/Krishan24274406/status/1410519983315062785?s=20
Can't believe this is a Priyadarshan movie trailer. Rather it felt like I watched a trailer directed by Farhad Samjhi. Disappointing!!! #Hungama2https://t.co/rbDKDVbMUV
— 𝑨𝒂𝒌𝒉𝒐𝒏 𝑲𝒊 𝑮𝒖𝒔𝒕𝒂𝒌𝒉𝒊𝒚𝒂𝒏 🍁 (@h_hazra) July 1, 2021
https://twitter.com/MaeStro_Khiladi/status/1410512940810215424?s=20
#hungama cast after watching #Hungama2 trailer be like..😶😬 pic.twitter.com/MRiaBqdKEl
— 👑 Prince👑 (@TheLolnayak) July 1, 2021
#Hungama2
My reaction after watching hungama 2 trailer:- pic.twitter.com/Yc7y7mfjMN— Mad king (@GJhamtani) July 1, 2021
https://twitter.com/MaeStro_Khiladi/status/1410508107017453573?s=20
Hungama 2 trailer 👎 pic.twitter.com/o05Jg3C2hn
— Krunal (@krunaldave03) July 1, 2021
https://twitter.com/Gurpanthinsan/status/1410510024758247425?s=20
Recreating a song isn't a problem but destroying an evergreen song like "Chura Ke Dil Mera" is unacceptable 💔 pic.twitter.com/LK1p5JsjrI
— Anubhav (@Delightfulstar1) July 1, 2021