Ananya Pandey &Amp; Farah Khan
Ananya Pandey & Farah Khan

फिल्म निर्देशक फराह खान ( farah khan) को शायद ही कोई शख्स होगा जो उन्हें न जानता हो। फराह खान अपनी हाज़िर जवाबी की वजह से भी लोगों के बीच जानी जाती हैं। फराह खान अच्छों- अच्छे की छुट्टी कर देती हैं। फराह के आगे हर कोई अपनी बोलती बंद कर देता हैं।

Farah Khan को चंकी पांडे ने कहा ओवरएक्टिंग की दुकान, फराह ने भी जवाब में अनन्या को लेकर कह दी यह बात

अनन्या ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है एक वीडियों

ऐसा ही एक वीडियों इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। यह वीडियों सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे ( Ananya Panday)  ने अपने अंकाउट पर पोस्ट किया हैं। जिसमें अनन्या एक मेकअप रूम में नजर आ रही हैं। इस वीडियों  में अनन्या के साथ और भी लोग नजर आ रहे हैं। वीडियों में अनन्या कहती हैं ‘हैल्लों दोस्तों मैं हूँ अनन्या पांडे उसी वक्त फराह खान कहती हैं ‘अनन्या..अनन्या…तुमने खाली-पीली के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता है।’  यह सुन कर अनन्या खुश हो जाती हैं। अनन्या के खुश होते ही तभी फराह खान कहती हैं, मैं मजाक कर रही थी। यह सुनते ही अनन्या अपना मुँह लटका लेती हैं।

 

फराह ने किया अनन्या से मजाक

अनन्या पांडे (Ananya Panday) के वीडियों शेयर करते ही फैंस कमेट्स करने लगे। साथ ही इस वीडियों पर अनन्या पांडे की माँ भावना पांडे ने भी कमेट्स किया। अर्जुन कपूर ने भी इस वीडियों पर अपना कमेंट किया। इस फनी वीडियों पर चंकी पांडे कहाँ पीछे रहने वाले थे।

Farah Khan को चंकी पांडे ने कहा ओवरएक्टिंग की दुकान, फराह ने भी जवाब में अनन्या को लेकर कह दी यह बात

उन्होनें इस वीडियों पर कमेंट करते हुए लिखा ‘फराह तुम्हें इस के लिए ओवरएक्टिंग का अवॉर्ड मिलना चाहिए। इस कमेंट के बाद फराह कहां चुप रहना वाली थी। उन्होंने भी कमेंट किया ‘चंकी पांडे अपनी बेटी को संभाल पहले’।

Farah Khan को चंकी पांडे ने कहा ओवरएक्टिंग की दुकान, फराह ने भी जवाब में अनन्या को लेकर कह दी यह बात

अनन्या पांडे दिखाई देगी इन फिल्मों में

अनन्या पांडे (Ananya Panday)की बात करें तो अनन्या जल्द ही देवरकोंडा के साथ नजर आने वाली हैं। इससे पहले अनन्या ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’, पति पत्नि और वो, गहराइयाँ में काम कर चुकी हैं।

"