7 साल छोटी मॉडल को डेट कर रहे हैं फरहान अख्तर, श्रद्धा कपूर की वजह से टूटी थी 17 साल पुरानी शादी

भाग मिल्खा भाग जैसी ब्लाक बस्टर फिल्म में काम करने वाले फरहान अख्तर आज अपना 47 वां जन्म दिन मना रह हैं. वहीं उनके जन्म दिन पर उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी खास बात सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि अपनी पहली पत्नी से तलाक के बाद 47 वर्षीय फरहान अपने से 7 साल छोटी ऐक्ट्रेस/मॉडल को डेट कर रहे हैं.

आज 47 वां जन्म दिन मना रहे हैं फरहान अख्तर

फरहान अख्तर

साल 2008 बनी ‘रॉक ऑन’ फिल्म से फरहान अख्तर ने फिल्म जगत में डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने एक के बाद एक लाजबाब फिल्मों काम किया. भारत के सबसे तेज़ धावक मिल्खा सिंह के जीवन पर साल 2013 में बनी फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में फरहान ने एक समझदार अभिनेता का परिचय दिया था.

आपको बता दें आज के दिन फरहान अख्तर अपना 47 वां जन्मदिन मना रहे हैं. जहां सोशल मीडिया पर फरहान को उनके फैन्स जमकर बधाइयाँ दे रहे हैं. बॉलीवुड में फरहान अख्तर एक ऐसे एक्टर हैं, जिसमें हर तरह के किरदार निभाने की कला निहित है.

फरहान अख्तर

फरहान एक उम्दा एक्टर होने के साथ स्क्रिप्ट राईटर, फिल्म निदेशक और गायक भी हैं. अब जब फरहान मशहूर पटकथा लेखक जावेद अख्तर और हनी ईरानी घर पैदा हुए हैं, तो ऐसे में उनका बहुमुखी प्रतिभा का धनी होना तो लाजमी है.

2017 में पत्नी को दे दिया तलाक

फरहान अख्तर

फरहान ने साल 2000 में अधुना भबानी से शादी की थी, लेकिन साल 2017 में इनके रिश्ते ने दम तोड़ दिया. दोनों का तलाक हो गया था. इनके रिश्ते के टूटने की सबसे बड़ी वजह फरहान और श्रद्दा कपूर के मैरिटल रिलेशनशिप था. फरहान और अधुना 2 बच्चों के माता पिता भी है.

सलमान की हिरोइन को कर रहे हैं डेट

फरहान अख्तर

अधुना को तलाक देने के बाद अब फरहान  सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ में काम कर चुकी, ऐक्ट्रेस शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि शिबानी उनसे 7 साल छोटी है, इस बात को लेकर फरहान कई बार ट्रोल भी हो चुके हैं. वहीं सूत्रों के मुताबिक जल्द ही फरहान शिबानी के साथ शादी भी करने वाले हैं.