आश्रम वेब सीरीज में बोल्ड सीन देने के लिए त्रिधा चौधरी ने लिए हैं इतने पैसे, हैरान कर देगी बॉबी देओल की फ़ीस

नई दिल्ली: मशहूर डायरेक्टर प्रकाश झा द्वारा निर्देशित आश्रम वेब सीरीज इस समय काफी लोकप्रिय है। वेब सीरीज आश्रम ने दर्शकों का खूब मनोरजन किया है। वेब सीरीज में बाबा निराला काशीपुर वाले का किरदार बॉबी देओल ने निभाया है, इसमें इनके अभिनय को खूब सराहा गया है।

आश्रम में ये दिखाया गया है कि कैसे बाबा निराला लोगों को अपनी जाल में फंसाकर संत बनता है और खुद अवैध धंधों में लिप्त रहता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आश्रम में शानदार काम करने वाले कलाकारों ने कितनी फ़ीस ली है। आज के इस लेख में हम उसी की जानकारी देने वाले है।

बॉबी देओल

आश्रम वेब सीरीज में बोल्ड सीन देने के लिए त्रिधा चौधरी ने लिए हैं इतने पैसे, हैरान कर देगी बॉबी देओल की फ़ीस

इस वेब सीरीज में बॉबी देओल मुख्य किरदार में नजर आ रहे है, इसमें वह बाबा निराला काशीपुर वाले का किरदार निभा रहे हैं। इसमें  इनके अभिनय को लोगों ने बहुत पसंद किया है। वहीं आश्रम में एक ऐसे बाबा को दिखाया गया है, जोकि अपने आप को संत बताता है और बहुत से अपराधिक काम करता है। इस वेब सीरीज के लिए बॉबी देओल ने 2 करोड़ चार्ज किया है।

चंदन रॉय सान्याल

आश्रम वेब सीरीज में बोल्ड सीन देने के लिए त्रिधा चौधरी ने लिए हैं इतने पैसे, हैरान कर देगी बॉबी देओल की फ़ीस

बॉबी देओल के खास दोस्त बाबा भोपा स्वामी का किरदार चंदन रॉय ने निभाया था। बाबा भोपा ने भी लोगों को काफी प्रभावित किया है, बाबा भोपा हर काले कारनामे में बाबा निराला का साथ देते थे, इस किरदार के लिए चंदन रॉय ने 15 लाख रुपए लिए है।

त्रिधा चौधरी

आश्रम वेब सीरीज में बोल्ड सीन देने के लिए त्रिधा चौधरी ने लिए हैं इतने पैसे, हैरान कर देगी बॉबी देओल की फ़ीस

आश्रम में त्रिधा चौधरी ने बबीता का किरदार निभाया है,वहीं त्रिधा चौधरी वेब सीरीज में शानदार अभिनय किया है। जिसके चलते वह काफी सुर्खियों में भी रही थी। त्रिधा चौधरी ने इस वेब सीरीज के लिए 5 लाख सैलरी ली है, सीरीज में त्रिधा के बॉबी देओल के साथ कई बोल्ड सीन हैं।

अदिति पोहनकर

आश्रम वेब सीरीज में बोल्ड सीन देने के लिए त्रिधा चौधरी ने लिए हैं इतने पैसे, हैरान कर देगी बॉबी देओल की फ़ीस

आश्रम में अदिति ने पामी नाम की एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है, जोकि दलित समाज से तालुक रखती है। वह रेसलर बनना चाहती है। पामी को बाबा इंटरनेशनल रेसलर बनाने का सपना दिखाकर अपने जाल में फंसा लेता है। इस किरदार के लिए अदिति ने 12 लाख फीस ली है।

अनुप्रिया गोयनका

आश्रम वेब सीरीज में बोल्ड सीन देने के लिए त्रिधा चौधरी ने लिए हैं इतने पैसे, हैरान कर देगी बॉबी देओल की फ़ीस

डॉ नताशा, जिन्होंने पोस्टमार्टम स्पेस्लिस्ट का रोल अदा किया था। उनका असली नाम अनुप्रिया गोयनका है, उन्होंने अपने रोल के 8 लाख रुपए चार्ज किए हैं।

राजीव सिद्धार्थ

आश्रम वेब सीरीज में बोल्ड सीन देने के लिए त्रिधा चौधरी ने लिए हैं इतने पैसे, हैरान कर देगी बॉबी देओल की फ़ीस

इसके बाद अक्की का नाम है, जिन्होंने एक इस वेब सीरीज में एक लोकल न्यूज़ चैनल पर जर्नलिस्ट का रोल अदा किया है। इनका रियल नाम राजीव सिद्धार्थ है, इन्होंने वेब सीरीज आश्रम में रोल निभाने के लिए 10 लाख रुपए चार्ज किए हैं।

तुषार पांडेय

आश्रम वेब सीरीज में बोल्ड सीन देने के लिए त्रिधा चौधरी ने लिए हैं इतने पैसे, हैरान कर देगी बॉबी देओल की फ़ीस

इसके बाद हम बात करते हैं शक्ति भाई का किरदार निभाने वाले तुषार पांडेय की। इन्होंने आसाराम में रोल निभाने के 10 लाख रुपए चार्ज किए हैं।

दर्शन कुमार

आश्रम वेब सीरीज में बोल्ड सीन देने के लिए त्रिधा चौधरी ने लिए हैं इतने पैसे, हैरान कर देगी बॉबी देओल की फ़ीस

इसी कड़ी में आगे बात करते हैं, पुलिस का किरदार निभाने वाले उजागर सिंह की। जिनका असली नाम दर्शन कुमार है। इन्होंने आश्रम में रोल अदा करने के 15 लाख रुपए चार्ज किए हैं।

बता दें कि ‘आश्रम’ के पहले पार्ट में आस्था के नाम पर मासूम लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने के खेल को दिखाया गया था। वहीं, इस वेब सीरीज में आस्था, राजनीति और अपराध का एक गठबंधन दिखाया गया है जोकि सनसनीखेज है। इसका दूसरा पार्ट 11 नवंबर 2020 से केवल एमएक्स प्लेयर पर लाइव होगा।

 

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

हाथरस गैंगरेप कांड-CBI जांच की निगरानी इलाहाबाद HC करेगा |

शादी के बाद काजल अग्रवाल और गौतम किचलू हुए हनीमून के लिए रवाना |

बिगबॉस 14 : पैंट में मास्क रखने के कारण सलमान ने ली निक्की की क्लास |

बिगबॉस 10 के विनर मनवीर गुर्जर की अब कैसी हो गयी है हालत, खेतो में चला रहे हल |

क्या सच में श्वेता तिवारी ने कर ली तीसरी शादी, जाने वायरल तस्वीर का सच |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *