साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। जल्द ही वह पैन इंडिया फिल्म लाइगर (Liger) से अपने करियर की एक नई पारी शुरू करने वाले हैं।
इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) भी उनके साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। जिसकी वजह से दोनों ही स्टार्स इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जोर – शोरों से लगे हुए हैं।
Vijay Deverakonda को देख बेकाबू हुई भीड़
दरअसल विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इस फिल्म के जरिये बॉलीवुड में दिखाई देने वाले हैं। इस बात की खुशी एक्टर से ज्यादा उनके फैंस को हैं। फैंस उनकी फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड भी हैं। वहीं हाल ही में फिल्म लाइगर के प्रमोशन के लिए विजय और अनन्या मुंबई के एक मॉल में पहुंचे थे। जहां उन्हें देख कर लाखों लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई थी। जिसकी वजह से भीड़ बेकाबू होने लगी थी, ऐसे में विजय को देखकर उनकी फीमेल फैंस जोर – जोर से उनका नाम चिल्लाने लगी और रोने लगी।
विजय को देख फीमेल फैंस का हुआ बुरा हाल
"Namaskar Mumbai
Kasa ahe tumhi loka" 😭💘He spoke marathi and Hindi throughout 😭🤩🤌feels sooo nostalgic 💘🔥
Dead dead deaddddddd 😭#VijayDeverakonda #Liger pic.twitter.com/XzvmPEmswO— ~Aditi🌸 (@tazbu_forever) July 31, 2022
बता दें कि विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) जैसे ही मॉल के बीच में बने स्टेज पर आए तो, उनकी फीमेल फैंस बेकाबू हो गई और खुशी मे चिल्लाने लगी। हांलाकि कई फैंस विजय के पोस्टर और स्केच लेकर आए थे तो वही कुछ लोग विजय वी लव यू चिल्ला रहे थे। इतना ही नहीं बल्कि कुछ फीमेल फैंस रोने लगी तो कुछ बेहोश हो गई। फैंस की ऐसी दीवानगी देख कर ऑर्गनाइजर खुद चौंक गए थे।
इवेंट को करना पड़ा बंद
जानकाकरी के अनुसार मॉल में भीड़ इतनी बेकाबू हो गई थी कि, फैंस बैरिकेड्स को धक्का देकर विजय (Vijay Deverakonda) के पास आने की कोशिश करने लगे। ऐसे में बढ़ती भीड़ को देख कर ऑर्गनाइजर ने इवेंट को बीच में ही रोकने का फैसला लिया। जिसकी वजह से विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे (Ananya Panday) को इवेंट को बीच में ही छोड़ के जाना पड़ा।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
वहीं फिल्म लाइगर की बात करें इस फिल्म में विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) अब तक के निभाए अपने किरदारों में से सबसे अलग नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे (Ananya Panday) और राम्या कृष्णन भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 25 अगस्त को सभी सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। वहीं फिल्म को पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया हैं।
यह भी पढ़िये :
हवाई चप्पल में पहुंचे Vijay Deverakonda की रणवीर ने उड़ाई खिल्ली, कहा – “नार्थ इंडिया में विजय…|
Vijay Deverakonda की फिल्म ‘लाइगर’ का ट्रेलर देख खुश हुए प्रभास, बांधे तारीफों के पुल|