Hande Erçel: बॉलीवुड के शाहरूख खान का सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मशहूर हैं. लोग उन्हें रोमांस किंग के रूप में पहचानते हैं. संसार में शायद ही कोई ऐसा होगा जो कि शाहरूख खान को नहीं जानता होगा. लेकिन सामने जो किस्सा आया है उसे जानने के बाद भी आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, हाल ही में शाहरूख खान जॉय अवॉर्ड्स 2026 के लिए रियाद गए थे. अब इस अवॉर्ड फंक्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तुर्किए एक्ट्रेस हैंडी एर्सेल (Hande Erçel) भी नजर आ रही है. लेकिन उन्होंने शाहरूख को ऐसा कुछ कह दिया जोकि उनके फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया है.
क्या हुआ Hande Erçel और Shah Rukh Khan के बीच ?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें शाहरूख खान स्टेज पर खड़े हुए हैं और उके साथ मिस्त्र की एक्ट्रेस अमीना खलील भी स्टेज पर मौजूद हैं. इस वीडियो को तुर्किए एक्ट्रेस हैंडी एर्सेल रिकॉर्ड कर रही थी. लेकिन जब यह वीडियो वायरल हुआ तो SRK फैंस उन्हें शाहरूख खान की फैन गर्ल कहने लगे. इसके बाद हैंडी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शाहरुख और अमीना की स्टेज वाली फोटो शेयर की. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, कौन हैं ये अंकल? मैं बस अपनी दोस्त अमीना को रिकॉर्ड कर रही थी. मैं उनकी फैन नहीं हूं. प्लीज सोशल मीडिया पर गलत अफवाहें फैलाना बंद करें. अब तुर्की एक्ट्रेस का यह पोस्ट फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
कौन हैं Hande Erçel?
View this post on Instagram
हैंडी एर्सेल एक फेमस तुर्की अभिनेत्री और मॉडल हैं, जो कई लोकप्रिय टेलीविजन ड्रामा में काम कर चुकी हैं. उन्हें देश-विदेशों के साथ भारत में भी पहचान मिली हुई है. अगर इंडिया में कोई तुर्की सीरियल्स देखता है तो हैंडी एर्सेल को ना जानें यह तो हो ही नहीं सकता है. सीरियल्स के अलावा हैंडी एर्सेल Güneşin Kızları (2015–16), Aşk Laftan Anlamaz (2016–17) और Sen Çal Kapımı (2020–21) जैसे शोज और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वह नेटफ्लिक्स पर आई रोमांटिक फिल्म Chasing the Wind (2025) में भी दिखाई दी थी.
कितनी है शाहरूख खान की नेटवर्थ, IPL से भी कमा रहे हैं करोड़ों
