Five actresses who got divorced: शादी इंसान की जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला होता है.जिसके बाद दो इंसान सात जन्मों तक एक-दूसरे से बंध जाते हैं लेकिन मंनोरजन इंडस्ट्री में ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चलता है. क्योंकि फिल्म-टीवी शो की शूटिंग के वक्त कलाकार एक-दूसरे के साथ इतना वक्त बिताते हैं कि उन्हें आकर्षण होना स्वभाविक है. इस दौरान उनके दिल कब मिल जाते हैं, उन्हें खुद भी इस बात का अहसास नहीं होता है. बॉलीवुड सितारे ने प्यार होने का बाद शादी भी की लेकिन हैरत की बात ये है कि एक-दूसरे को हद से ज्यादा चाहने के बाद भी अलग हो जाते हैं. बॉलीवुड-टीवी इंडस्टी की कई एक्ट्रेस (Five actresses who got divorced) हैं, जो अपनी जिंदगी में इस दर्द से गुजर चुकी हैं. चलिए तो जानते हैं कौन-कौन हैं ये अभिनेत्रियां?
1. रेखा
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेखा (Five actresses who got divorced) का करियर सफल तो रहा, लेकिन उनकी निजी जिंदगी असफल. एक्ट्रेस का बचपन संघर्षों में बिता तो बड़े होकर सुख नहीं मिला. दरअसल, रेखा ने कम उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. दर्शकों ने भी उनपर खूब प्यार लुटाया. लेकिन असल जिंदगी में रेखा कभी प्यार ना पा सकीं. उनकी शादी 4 मार्च 1990 को बिजनसमैन मुकेश अग्रवाल से हुई थी. हालांकि हनीमून के दौरान ही दोनों के बीच बात तलाक तक पहुंच गई थी. वहीं, अक्टूबर 1990 में, मुकेश ने रेखा के दुपट्टे से ही आत्महत्या कर ली. जिसके बाद एक्ट्रेस को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा.
2. नीतू सिंह
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीतू सिंह (Five actresses who got divorced) ने करियर की पीक पर सिर्फ 22 साल की उम्र में जनवरी 1980 में एक्टर ऋषि कपूर से शादी रचाई थी. हालांकि दोनों के बीच तलाक नहीं हुआ. लेकिन शादी के बाद से ही नीतू और ऋषि के बीच रोजाना झगड़े होते थे. इस बात का खुलासा खुद नीतू सिंह ने कपिल शर्मा के शो पर किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि शादी के बाद वह तलाक लेना चाहती थी. कोई दिन ऐसा नहीं गया था जब उनका अभिनेता से झगड़ा ना हुआ हो. वहीं, रणबीर कपूर ने भी खुलासा किया था कि उनके माता-पिता पूरी रात लड़ते रहते थे. इसके बावजूद उनकी मां ने पिता से तलाक नहीं लिया और पूरी जिंदगी टॉक्सिक रिलेशनशिप में काट दी.
3. दीपशिखा नागपाल
टीवी जगत का नामा-माना नाम दीपशिखा नागपाल ने कई फिल्मों और टीवी सीरीज में काम किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत एक अभिनेत्री और फिल्म निर्देशक के रूप में की थी. दीपशिखा ने “कोयला,” “बादशाह,” “दिल्लगी,” और “पार्टनर” जैसी फिल्मों में अभिनय किया है और “शक्तिमान,” “सोनपरी,” और “बाल वीर” जैसी टीवी सीरियल्स में भी काम किया. लेकिन एक्ट्रेस की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की थी. हालांकि उनकी दोनों ही शादियां नहीं चली. दीपशिखा (Five actresses who got divorced) ने पहली शादी जीत उपेंद्र से की थी, और शादी के अगले दिन ही उन्हें पछतावा होने लगा. मगर उन्होंने सोचा कि बच्चे हो जाएंगे तो दोनों के बीच सब ठीक हो जाएगा. वहीं, इस रिश्ते से निकलने में उन्हें 10 साल लग गए.
4. पूजा रुपारेल
शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में चुटकी की भूमिका में दिखाई देने वाली पूजा रुपारेल (Five actresses who got divorced) भी इस दर्द से निकल चुकी हैं, एक्ट्रेस ने तीन साल रिलेशनशिप में रहने के बाद अपने बॉयफ्रेंड से शादी रचाई थी. लेकिन उनका रिश्ता तीन महीने भी नहीं चला सका. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उनका पार्टनर बिल्कुल भी इमोशनल नहीं था, जबकि वह खुद बेहद संवेदनशील थीं. उन्हें लगातार अकेलापन महसूस होता था. यही वजह रही कि ढाई महीने विदेश में रहने के बाद उन्होंने तलाक लेने का फैसला कर लिया.