For-Ira-Khan-And-Nupur-Shikhares-Udaipur-Wedding-Guests-Were-Seen-Skipping-Dance-And-Working-Out

Ira Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) की शादी इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में कपल ने मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज की जिसकी कई वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं। जिसमें इरा के पति नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) शॉर्ट्स और बनियान में पहुंचे थे। वहीं इरा खान ने सिंपल लुक, स्मार्टवॉच और कोल्हापुरी चप्पलों के साथ ब्राइडल गोल्स सेट किए। कोर्ट मैरिज करने के बाद कपल ने अब रीति-रिवाज से शादी करने के लिए उदयपुर का रुख किया है। कपल अपने परिवार और दोस्तों के साथ शुक्रवार को उदयपुर पहुंच चुका है। इस बीच इरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।कपल की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं जिसके कई फोटोज और वीडियो सामने आने शुरू हो गए है। इन्हें देख कहना गलत नहीं होगा कि इस कपल की शादी काफी लाइमलाइट में आने वाली है।

Ira Khan ने शादी से पहले मेहमानों से कराया वर्कआउट

इरा खान (Ira Khan) और नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) की शादी रीति-रिवाजों के साथ उदयपुर में होने वाली है। शादी का जश्न शुरु हो गया है। वहीं अब दूल्हा दुल्हन लगातार अपनी शादी की झलक शेयर कर रहे हैं। इरा ने ताज लेक पैलेस से तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, क्या वर्कआउट के बिना हमारी शादी हो सकती हैं? इरा ने आगे जो जो वर्कआउट किए गए उनके नाम भी लिखे। उन्होंने बताया कि वॉर्म अप के लिए ब्रिंग सैली अप किया गया और वर्कआउट के लिए पुश-अप्स,जंप स्क्वैट्स, नमस्कार पुश-अप्स, स्काट एंड प्रेस जैसी एक्सरसाइज की गईं। तस्वीरों में सभी फिटनेस के लिए की जा रही मेहनत में भी काफी खुश दिख रहे हैं।

8 जनवरी को झीलों की नगरी में होगी शादी

इरा खान (Ira Khan) और नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) रिजस्टर्ड मैरिज के बाद अब रीति-रिवाजों से शादी करने के लिए झीलों की नगरी उदयपुर पहुंच चुका है। 8 जनवरी को उदयपुर के ताज लेक पैलेस में महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाजों से कपल की शादी होगी। दोनों की शादी के फंक्शन 10 जनवरी तक चलेगा। फिलहाल कपल को मेहमानों के साथ उदयपुर के ताज लेक पैलेस में मस्ती करते देखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उदयपुर में शादी होने के बाद मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन होगा। जिसमें तमाम बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: हार्दिक को कप्तानी तो रोहित-कोहली की छुट्टी, टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुई टीम इंडिया की घोषणा, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

सरफराज खान को मिला रणजी में रन बरसाने का इनाम, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हुई एंट्री, इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस