इमरान हाशमी के साथ चुमेश्वरी बनने का टूटा ख्वाब, तो भारतीय क्रिकेटर के साथ शादी कर 2 बच्चों की मां बनी एक्ट्रेस

Geeta Basra: बॉलीवुड और क्रिकेट का नाता सालों पुराना है। अब तक कई क्रिकेटर्स एक्ट्रेसेस के प्यार में क्लीन बोल्ड हो चुके हैं। इनमें अनुष्का शर्मा,अथिया शेट्टी, संगीता बिजलानी जैसी कई एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है। इन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस गीता बसरा (Geeta Basra)। जिन्होंने अपनी पहली दो फिल्मों में इमरान हाशमी के साथ इंटीमेट सीन दिए, लेकिन दोनों ही फिल्में फ्लॉप रहीं। जिसके बाद उन्होंने क्रिकेटर हरभजन सिंह से शादी रचा ली।

Geeta Basra ने बोल्ड सीन देकर की करियर की शुरुआत

Geeta Basra-Emraan Hashmi
Geeta Basra-Emraan Hashmi

गीता बसरा (Geeta Basra) ने अपने करियर की शुरुआत बोल्ड सीन देकर की इसके बावजूद वह सफल नहीं हो पाई। लेकिन उनके गाने जरूर ब्लॉकबस्टर साबित हुए। गीता का नाम इमरान हाशमी के साथ जोड़ा गया। लेकिन ये सिर्फ एक अफवाह थी। उनका करियर कुछ खास नहीं रहा। जिसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली और शादी करने का फैसला किया। एक्ट्रेस ने क्रिकेटर हरभजन सिंह को डेट करने के बाद उनसे शादी रचा ली।

Geeta Basra ने हरभजन सिंह से रचाई शादी

Geeta Basra-Harbhajan Singh
Geeta Basra-Harbhajan Singh

साल 2007 के टी20 विश्व कप में जीत के बाद गीता बसरा (Geeta Basra) ने हरभजन सिंह को फोन कर जीत की बधाई दी थी। भज्जी ने इसके बाद गीता को आईपीएल देखने का प्रस्ताव भेजा, लेकिन वह नहीं आई थी। हालांकि कुछ दिन बाद दोनों मिलने लगे और नजदीकियां बढ़ने लगीं।

जब हरभजन ने गीता को प्रपोज किया तो गीता इसके लिए तैयार नहीं थी। वह अपने करियर को लेकर चिंतित थी। हालांकि बाद में गीता को लगा कि हरभजन से बेहतर हमसफर उन्हें नहीं मिल सकता तो उन्होंने साल 2015 में शादी के लिए हां कर उसी साल शादी रचा ली।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच से पहले ऋषभ पंत के लिए आई खुशखबरी, टीम में कमबैक का मिला ईनाम

एक्ट्रेस से हाउस वाइफ बनी Geeta Basra

Geeta Basra Family
Geeta Basra Family

हरभजन सिंह से शादी के बाद गीता बसरा (Geeta Basra) फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रहीं और द ट्रेन, जिला गाजियाबाद, सेकेंड हैंड बैट्समैन जैसी फिल्मों का हिस्सा रही। सेकेंड हैंड बैट्समैन में तो हरभजन बी कैमियो में नजर आए थे। वहीं फिल्म द ट्रेन में इमरान हाशमी के साथ गीता ने जमकर किसिंग सीन और बोल्ड सीन दिए। इसके बावजूद उनका करियर ट्रैक पर नहीं चल पाया।

जिसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली। बता दें कि एक्ट्रेस अब दो बच्चों की मां बन चुकी हैं और सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। वहीं फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बाद ही एक्ट्रेस अपने पति हरभजन सिंह से कभी फिल्मों के बारे में बात नहीं करती।

ये भी पढ़ें: 12-13 बच्चों की मां बनना चाहती हैं मोहम्मद सिराज की रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिरा शर्मा, बोलीं- ‘2, 3 से क्या होता है?..’